Wayanad Landslide: वायनाड पर कुदरत का कहर, अब तक 89 लोगों की मौत, वीडियो में तैरती दिखीं लाशें

Wayanad Landslide mein 89 logon kee maut
Source: Google

केरल के वायनाड में इस समय हालात काफी गंभीर हैं। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। लोग जमीन के नीचे दबे हुए हैं। यहां लोग दर्द से कराह रहे हैं। भूस्खलन के बाद वायनाड के लोग सदमे में हैं। वायनाड में भूस्खलन के कई भयावह वीडियो सामने आए हैं। वायरल वीडियो में सड़कों और संपत्तियों की तबाही दिखाई दे रही है। फिलहाल सुरक्षा बल और एजेंसियां ​​अभी भी राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भूस्खलन की वजह से अब तक 89 लोगों की जान जा चुकी है। कई लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

और पड़ें: Rau’s IAS Coaching दुर्घटना के बाद अलख पांडे, खान सर, विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा सभी अचानक से कहां गायब हो गए?

अब तक 89 लोगों की मौत

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केरल के वायनाड में भूस्खलन की वजह से 89 लोगों की मौत हो गई है। केरल के राजस्व मंत्री के कार्यालय ने बताया कि इस हादसे में 116 लोग घायल हुए हैं। एनडीआरएफ की कई टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। कई लोगों को बचा भी लिया गया है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बचाव कार्य के लिए सभी संसाधन जुटाने के आदेश दिए हैं। नौसेना, वायुसेना और राज्य पुलिस भी बचाव कार्य में मदद कर रही है।

वायरल वीडियो में दिखा भूस्खलन का कोहराम

वायरल वीडियो में सड़कों, वाहनों, संपत्तियों और पेड़ों को हुए नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है। बाढ़ के पानी में कारें भी तैरती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जमील मलिक (jamilmalek21) नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक जीप उखड़े हुए पेड़ों के बीच फंसी हुई है।

कई शव तैरते दिखे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलप्पुरम की चालियार नदी में कई शव तैरते हुए देखे गए। कांग्रेस केरल ने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिनमें बड़ी संख्या में टूटे हुए पेड़ दिखाई दे रहे हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य भी दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों में तबाही का मंजर भी दिखाई दे रहा है।

केरल मुख्यमंत्री ने जारी किया बयान

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार ने राहत और बचाव सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। बताया गया कि राज्य सरकार लोगों की हर संभव मदद करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

राहुल गांधी करेंगे वायनाड का दौरा

वायनाड भूस्खलन में 89 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल यानी बुधवार (31 जुलाई) को वायनाड का दौरा करेंगे।

बता दें, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम मोदी केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। केंद्र सरकार केरल को हर जरूरी मदद मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद करीब 250 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

और पड़ें: Jharkhand Train Accident: एक और रेल हादसा! हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 30 से ज्यादा लोग घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here