कोरोना काल के बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार को एक बहुत बड़ा हादसा हुआ. आरएस वेंकटपुरम के एलजी पॉलिमर उद्योग में एक फॉर्मा कम्पनी में अचानक रासानियक गैस लीक होने लगी. इस भयंकर हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है, तो वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग इससे प्रभावित हुए है. इसमें बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल है.
गुरुवार तड़के हुआ हादसा
ये हादसा गुरुवार तड़के 2.30 बजे हुआ. जहरीली गैस लीक होने की वजह से आसपास का तीन किलोमीटर तक का इलाका प्रभावित हुआ है. पांच गांवों को खाली कराया गया है. सैकड़ों लोगों को उल्टी, सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गैस लीक होने की वजह से कई लोग सड़कों पर ही बेहोश होकर गिर गए थे.
स्टीरीन गैस हुई लीक
प्लांट से जो गैस लीक हुई है, वो स्टीरीन बताई जा रही है. जिसकी वजह से सैकड़ों लोग इससे प्रभावित हुई है. ये गैस इतनी खतरनाक है कि इसकी वजह से लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार भी हो सकते हैं. इतना ही नहीं ये गैस लोगों के देखने और सुनने की क्षमताओं को भी प्रभावित कर सकती है.
कितनी खतरनाक है ये गैस?
इस जहरीली गैस के संपर्क में अगर कोई व्यक्ति सीधे तौर पर आ जाता है, तो उसको कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आमतौर पर स्टीरीन गैस का इस्तेमाल प्लास्टिक यानी पॉलिविनाइल क्लोराइड बनाने वाले प्लांट में किया जाता है. लोगों को आंखो में जलन से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ये गैस इथाइल बेंजीन से बनती है.
एक स्टडी में ये बताया गया है कि अगर ये गैस किसी व्यक्ति के सीधा संपर्क में आ जाती हैं, तो कैंसर जैसी बीमारी की वजह भी बन सकती है. हालांकि एक्सपर्ट्स की इसको लेकर अलग-अलग राय है.
इसके अलावा गैस के संपर्क में आने वाले लोगों को स्किन प्रॉब्लम की समस्याएं भी हो सकती है. इसके अलावा उल्टी होना, जी घबराना, खुजली जैसी परेशानियां भी हो सकती है. वहीं ये खतरनाक गैस लोगों के नर्वस सिस्टम पर भी असर डालती है. साथ ही पैंक्रियाटिक कैंसर को भी जन्म दे सकती है.
बचाव के उपाय…
विशाखापट्टम में हुए हादसे को लेकर कुछ हिदायतें जारी की है. इसके मुताबिक लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा लोगों को मास्क पहने या फिर गीले कपड़े को मुंह पर बांधने की भी हिदायतें भी दी जा रही है. साथ ही अगर कोई व्यक्ति ठीक महसूस नहीं कर रहा तो वो एंटी एलर्जिक दवा सिट्राजीन (Citrizen) ले सकता है. वहीं गैस के असर को खत्म करने के लिए दूध, केला और गुड जैसी चीजों का सेवन करने की सलाह दी जा रही है.