कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का असर अभी भी देश और दुनिया में देखने को मिल रहा है। दुनिया के लगभग सभी देशों में वैक्सीनेशन का काम शुरु हो गया है लेकिन भारत समेत तमाम देशों में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। ब्राजील में रोजाना कोरोना के 80-90 हजार नए मामले सामने आ रहे है।
वहीं, भारत में भी पिछले कुछ दिनों से हर रोज 50 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में हालात बदतर होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बन चुका है। इतनी खराब स्थिति होने के बावजूद भारत में कई जगहों पर अब कोरोना को लेकर लोग पहले की तरह फिक्रमंद नहीं दिख रहें।
कई जगहों पर लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहें…आम जनता के अलावा हमारे कुछ जनप्रतिनिधि भी अब सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगा रहे हैं। जो काफी चिंताजनक है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला विधायक कोविड-19 प्रोटोकॉल (COVID 19 Protocol) की धज्जियां उड़ाती दिख रही है। मीडिया के सवाल पर कहती हैं कि वह जनप्रतिनिधि नहीं है और इस संबंध में सिर्फ उनसे ही सवाल क्यों पूछा जा रहा है।
जानें पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में पत्रकार महिला विधायक से मास्क न लगाने पर सवाल पूछता है। जिसपर विधायक भड़क जाती हैं और कहती हैं कि इधर-उधर एक बार देख लीजिए, मेरे अलावा और कितने लोग हैं जिन्होंने मास्क नहीं लगाया।
काउंटर करते हुए पत्रकार ने कहा कि वो जनप्रतिनिधि हैं और उनसे ही सवाल पूछा जाएगा। जिसपर महिला विधायक कहती हैं कि वह जनप्रतिनिधि नहीं है। मीडियाकर्मी ने महिला विधायक से फिर पूछा कि क्या उनसे समाज को कुछ नहीं सीखना चाहिए, वो सीधे तौर पर पीएम और सीएम के निर्देशों को नजरअंदाज कर रही है।
‘माइक पकड़ने के अलावा दिमाग लगाए पत्रकार’
जिसपर जवाब देते हुए महिला विधायक ने कहा कि वो किसी की अवहेलना नहीं कर रही, उन्हें कुछ परेशानी है इसलिए मास्क नहीं लगा रही। उन्होंने कहा, ‘मास्क लगाकर मर जाऊं? मर जाऊं तब आप खबर नहीं छापोगे। मास्क लगाने से मुझे घुटन होती है उल्टियां होती है।‘
महिला विधायक के इस जवाब पर पत्रकार ने फिर सवाल किया कि वो मास्क नहीं लगाएंगी मगर ज्ञान देंगी। जिसपर तपाक से जवाब देते हुए विधायक कहती हैं कि पत्रकार माइक पकड़ने के अलावा थोड़ा दिमाग का भी इस्तेमाल करें। इस पर पत्रकार ने बेबाक जवाब देते हुए कहा- मैं दिमाग का इस्तेमाल कर रहा हूं तभी तो सवाल कर रहा। अगर पढ़ा लिखा नहीं होता तो आपकी तरह विधायक नहीं होता।
विधायक के पति पर हत्या के आरोप
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक रामबाई परिहार (Ramabai Parihar) की है। वह पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी है।
वह आठवीं पास है, विधायक बनने के बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया, तैयारी की और परीक्षा भी दिया। उन्होंने (Ramabai Parihar) मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड के जरिए 10th का एग्जाम दिया था लेकिन वह एक विषय में फेल हो गई।
दूसरी ओर हाल ही में बीएसपी विधायक रमाबाई परिहार के पति गोविंद सिंह परिहार (Govind Singh Parihar) को कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया (Devendra Chourasia murder case) की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई थी। जिसका आरोप बीएसपी विधायक के पति, देवर और परिवार के अन्य सदस्यों पर लगा था। और तब से ही गोविंद सिंह परिहार फरार चल रहे थे।