
बीजेपी नेता और सांसद मेनका गांधी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कथित तौर पर उनकी एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें वह एक वेटरनरी डॉक्टर को गालियां देते सुनी गई थी और डॉक्टर को धमकी देते हुए उसकी डिग्री निरस्त करने की बात कहते नजर आई थी।
जिसके बाद इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने इस बावत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और मेनका गांधी पर कार्रवाई करने की मांग की। यह मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता नजर आ रहा है। अब बीजेपी के नेता और विधायक अजय विश्नोई ने इस मामले को लेकर मेनका को घटिया कह दिया है। जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है।
बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए कहा, ‘विगत दिवस सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉ विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नही हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है। मैं शर्मिंदा हूं कि ये मेरी पार्टी की सांसद है। (नेता नहीं)’
विगत दिवस सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉ विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नही हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है। मैं शर्मिंदा हूँ कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नही) है।
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) June 26, 2021
बता दें, पिछले दिनों एक वेटरनरी डॉक्टर ने बीजेपी सांसद मेनका गांधी पर अभद्रता का आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो में वह कथित तौर पर डॉक्टर को अपशब्द कहती सुनी जा सकती है। उन्होंने वेटरनरी कॉलेज जबलपुर को भी घटिया बताया है। इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ बीजेपी के नेता भी लगातार मेनका गांधी को निशाने पर ले रहे हैं।
बीजेपी शासित यूपी के सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी पर इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने कई तरह के आरोप लगाए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में वेटरनरी एसोसिएशन ने कहा है कि मेनका गांधी अक्सर फोन पर पशु चिकित्सकों से अभद्र व्यवहार करती हैं, उन्हें डराती हैं।
No comments found. Be a first comment here!