भारतीय जनता पार्टी शासित कर्नाटक की सियासत में पिछले दिनों हालात कुछ सामान्य नहीं थे। सत्ताधारी पार्टी के तमाम नेता लगातार सीएम बीएस येदियुरप्पा को हटाने की मांग कर रहे थे, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ था।
जिसके बाद बीजेपी महासचिव और कर्नाटक मामलों के प्रभारी अरुण सिंह ने कर्नाटक का दौरा किया। उन्होंने सरकार के मंत्रियों, विधायकों और येदियुरप्पा सरकार से नाराज चल रहे नेताओं के साथ बैठक की थी। जिसके बाद से प्रदेश की सियासत में अब सबकुछ ठीक होता दिख रहा है।
इसी बीच बीएमस येदियुरप्पा के बेटे और कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजयेंद्र ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बी एस येदियुरप्पा को पद से हटाने की मांग करने वाले पार्टी नेताओं के एक धड़े की मुहिम का अध्याय अब बंद हो चुका है।
पद पर बने रहेंगे बीएस येदियुरप्पा
बीते दिन बुधवार को विजयेंद्र ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही। उनसे सवाल किया गया था कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे संबंधी अध्याय क्या अब बंद हो चुके हैं? जिस पर जवाब देते हुए बी एस येदियुरप्पा के बेटे ने कहा, ‘बिल्कुल…अब कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा।‘
उन्होंने आगे कहा, ‘राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि येदियुरप्पा अच्छे से प्रशासन चला रहे हैं और भाजपा सरकार उनके नेतृत्व में कार्यकाल पूरा करेगी।‘
विजयेंद्र ने आगे कहा, ‘जब राष्ट्रीय नेताओं, राज्य भाजपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने भी यह कह दिया है कि वह आगामी दो साल के लिए इस पद पर बने रहेंगे। तो बार-बार मामला उठाने की आवश्यकता नहीं है।‘
कर्नाटक कांग्रेस में मचा है बवाल
दूसरी ओर कर्नाटक कांग्रेस में चल रहे कलह को कर्नाटक बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने हास्यपद बताया। उन्होंने कहा, यह हास्यास्पद है कि कांग्रेस में इस बात को लेकर लड़ाई चल रही है कि पार्टी से अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए। विजयेंद्र ने कहा, कोविड -19 महामारी से पीड़ित लोगों के लिए काम करने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय कांग्रेस नेता आपस में लड़ रहे हैं।
बता दें, कर्नाटक बीजेपी में मची कलह के बाद अब कर्नाटक कांग्रेस में भी बवाल देखने को मिल रहा है। खबरों के मुताबिक कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की ओर से सीएम फेस कौन होगा, पार्टी के विधायक किसे अपना समर्थन देंगे…इसे लेकर बवाल मचा हुआ है।