कांग्रेस शासित राजस्थान की सियासी गलियारों में हलचलें काफी तेज है। सत्ताधारी कांग्रेस के साथ-साथ राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी के भीतर कलह के बुलबुले लगातार फूट रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का खेमा असंतुष्ट बताया जा रहा है तो वहीं, बीजेपी में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही खींचतान शुरु हो गई है। बीजेपी की दिग्गज नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों का कहना है कि ‘राजस्थान में वसुंधरा ही भाजपा और भाजपा ही वसुंधरा है…’
‘पार्टी के पास राज्य में नहीं है कोई अन्य विकल्प’
दरअसल, राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर बीजेपी में अभी से ही खलबली मची हुई है। राज्य में पार्टी दो गुटों में बंटती दिख रही है। वसुंधरा राजे सिंधिया के समर्थकों ने उन्हें अभी से बीजेपी की ओर से सीएम फेस घोषित करने की मांग तेज कर दी है। बीजेपी नेता इसके लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो वहीं, राजस्थान कांग्रेस का कहना है कि वसुंधरा राजे सिंधिया की बगावत राज्य में तीसरी पार्टी को जन्म दे सकती है।
पिछले दिनों वसुंधरा राजे के समर्थक और राज्य के पूर्व मंत्री भवानी सिंह ने कहा था कि देश में बीजेपी के लिए नरेंद्र मोदी हैं तो राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया। पार्टी के पास राज्य में ना कोई और चेहरा है और ना ही कोई अन्य विकल्प…।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आउटलुक से इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से चेहरा घोषणा करने की मांग करना कहीं से भी जायज नहीं है। लंबा वक्त है। चेहरा कौन होगा, ये पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगी, कोई नेता नहीं। मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि अभी से क्यों उनके समर्थकों द्वारा चेहरा घोषित करने की मांग की जा रही है। हमारे पास कई चेहरे हैं।‘
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, ‘यदि किसी को कोई दिक्कत या राजनीतिक असंतुष्टता है तो वो सीधे पार्टी आलाकमानों तक अपनी बातों को रख सकते हैं। मीडिया-सोशल मीडिया के जरिए बातों को रखना उचित नहीं है। चाहने वाले सभी के होते हैं।‘
प्रदेश बीजेपी में मचे बवाल के सतिश पूनिया ने राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि ‘राजे समर्थकों की खुली चुनौती के पीछे भी कांग्रेस की चाल है। पायलट खेमे के बगावती रवैये को ढकने के लिए हमारी पार्टी को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है।‘
कांग्रेस ने किया पलटवार
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष के आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता सत्येंद्र राघव ने जबरदस्त पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘राजे की क्षमता को भाजपा नकार नहीं सकती है। कांग्रेस बेहतर काम कर रही है। उपचुनाव परिणाम ने इसे साबित किया है। चुनाव से पहले वसुंधरा की बगावत राज्य में तीसरी पार्टी को जन्म दे सकती है।‘
साइडलाइन किए जाने से नाराज हैं वसुंधरा
बता दें, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में बीजेपी ने वसुंधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी को करारी हार झेलनी पड़ी थी। चुनाव के बाद से ही वसुंधरा राजे अलग-थलग पड़ने लगी। पार्टी के कई महत्वपूर्ण बैठकों से उन्हें किनारा कर दिया गया। बीजेपी में राज्य में उपचुनाव और नगर निकाय चुनाव सतीश पूनिया के नेतृत्व में लड़ा लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकाम रही। जिसे लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। पार्टी से साइडलाइन किए जाने को लेकर वसुंधरा राजे सिंधिया काफी नाराज बताई जा रही है। उनके समर्थक अभी से ही उन्हें सीएम फेस घोषित करने की मांग कर रहे हैं।