बीजेपी नेता और पीलीभीत सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) बीते कुछ सालों में अपनी सरकार यानि मोदी सरकार पर काफी हमलावर होते रहते हैं। एक बार फिर मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। वरुण गाँधी ने पने ट्विटर अकाउंट से एक ट्ववीट करते हुए सरकार से जवाब मांगा है।
ट्वीट में क्या लिखा
वरुण गांधी ने ट्वीट (Varun Gandhi Tweet) में लिखा है कि ‘पिछले आठ सालों में 22 करोड़ युवाओं ने केंद्रीय विभागों में नौकरी के लिए आवेदन किया, जिनमें से सिर्फ सात लाख युवाओं को रोजगार मिल सका है। संसद में सरकार द्वारा दिए गए ये आंकड़े बेरोजगारी का आलम बयां कर रहे हैं। उन्होंने आगे सवाल किया कि जब देश में अभी भी एक करोड़ स्वीकृत पद खाली हैं, तो इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है। बता दें , इससे पहले भी वरुण गाँधी ने सरकार की नीतियों पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए किसान, अग्निपथ जैसी योजनाओं का पुरजोर विरोध किया था।