दुनियाभर में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है। दिनों दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। इसी बीच सभी देश कोरोना के खिलाफ टीकाकरण को एक बड़ा हथियार मान रहे है। अब इससे जुड़ी एक खबर भी सामने आई है कोरोना वैक्सीन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फाईजर ओमीक्रोन के खिलाफ भी वैक्सीन बनाने पर काम कर रही है। कंपंनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि वो मार्च तक ओमीक्रोन से निपटने के लिए टीका तैयार कर लेगी।
फाइजर कंपनी के सीईओ ने बताया कि हम पहले से ही कोरोना वैक्सीन तैयार कर रहे है, लेकिन अब देश में तेजी से ओमीक्रोन वेरिएंट फैल रहा है, तो पहले हम इस वेरिएंट की वैक्सीन तैयार करने में लगे हुए है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ये नहीं पता कि इस वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी भी या नहीं।
कंपनी के सीईओ ने कहा कि लोगों को कोरोना वैक्सीन की दो डोज के बाद अब बूस्टर डोज भी दी जा रही है। ये बूस्टर डोज नए वेरिएंट से लड़ने के लिए सुरक्षा प्रदान कर रहा है। दवा निर्माता मॉर्डेना के सीईओ स्टीफन ने बताया कि हमें कोरोना वायरस से आगे निकलने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कंपनी एक बूस्टर डोज तैयार कर रही है, जो 2022 के अंत तक तैयार हो जाएगा। ये ओमिक्रॉन के साथ कोरोना के आने वाले सभी वैरिएंट के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करेगा।