30 विधानसभा सीटों वाले केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में आगामी महीने में चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। पिछले 5 सालों से प्रदेश की सत्ता में विराजमान कांग्रेस पार्टी की सरकार हाल ही में धराशाई हुई है। ऐसे में आगामी चुनाव के लिए प्रदेश में दोनों केंद्रीय पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस काफी सक्रिय हो गई है।
पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुडुचेरी का दौरा किया और जनसभा को संबोधित करते हुए नारायणसामी की सरकार की जमकर आलोचना की और नारायणसामी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। अब प्रदेश के पूर्व सीएम वी नारायणसामी (V Narayanasamy) ने इस पर पलटवार करते हुए अमित शाह पर मानहानि का केस दर्ज कराने की धमकी दी है।
वी नारायणसामी ने दी धमकी
आज सोमवार को कांग्रेस नेता वी नारायणसामी (V Narayanasamy) ने कहा, ‘गृहमंत्री ने कहा कि PM मोदी ने पुडुचेरी को 15,000 करोड़ रुपये दिए और नारायणसामी ने पैसे गांधी परिवार को दे दिए। मैं उनको चुनौती देता हूं कि इसे साबित करें। अगर वे इसे साबित नहीं करेंगे तो मैं उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस करूंगा।’
अमित शाह का पूरा बयान
दरअसल, पिछले दिनों पुडुचेरी में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि ‘नारायणसामी की सरकार ने पुडुचेरी में भ्रष्टाचार की गंगा बहा दी। केंद्रशासित प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार ने कम से कम 15,000 करोड़ रुपये भेजे थे, मत्स्य पालन के महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर की खामियों को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया, लेकिन क्या ये पैसा आपके गांवों में आया? नारायणसामी की सरकार ने ये 15,000 करोड़ रुपये गांधी परिवार की सेवा में दिल्ली भेज दिया।‘
बहुमत साबित नहीं कर पाए थे नारायणसामी
बता दें, पुडुचेरी में कांग्रेस के नेतृत्व में चल रही सरकार हाल ही में गिरी है। कांग्रेस और समर्थक दल के कई विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। जिसके बाद प्रदेश के उप राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट बुलाई और नारायणसामी बहुमत साबित नहीं कर पाए।
नतीजतन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई और नारायणसामी को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अब 6 अप्रैल को प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।