कोरोना की की मार एक बार फिर से देश पर पड़ी है। कोरोना की सेकेंड वेव की वजह से हर जगह तबाही का आलम है। इस बीच एक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसके लिए वो लोगों के निशाने पर आ गए। लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
अजीब बयान की वीडियो वायरल
हम बात कर रहे है उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की। रावत ने कोरोना को एक जीवित प्राणी बताया है। यही नहीं उन्होंने तो ये भी कहा है कि उसे (कोरोना को) जीने का पूरा हक है। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बात कही, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में त्रिवेंद्र सिंह रावत कहते नजर आ रहे हैं- “मैं दार्शनिक पक्ष के साथ बात कर रहा हूं। वो वायरस (कोरोना) भी एक प्राणी है। हम भी प्राणी है। हम अपने आपको ज्यादा बुद्धिमान समझते हैं, लेकिन वो प्राणी भी जीना चाहता है। हम उसके पीछे लगे हुए हैं। वो बचने के लिए अपने रूप बदला रहा है। वो बहुरूपिया हो गया।”
उत्तराखंड के पूर्व सीएम आगे कहते हैं- “इसलिए हमें वायरस से दूरी बनाकर चलना चाहिए। तू भी चलता रह और हम भी चलते रहें। बस हमकों तेज चलना होगा, जिससे वो पीछे छूट जाए। हमें इस पहलू से भी सोचने की जरूरत है। वो भी एक जीवन है और अपने जीवन को बचाने के लिए तमाम रूप बदल रहा है।”
कांग्रेस ने लिए मजे…
त्रिवेंद्र सिंह रावत का कोरोना को लेकर दिया गया ये अजीबो-गरीब बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसके लिए उनका जमकर मजाक भी बना रहे हैं। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने उनके इस बयान की वीडियो शेयर की। साथ में लिखा- “फिर तो इसका आधार कार्ड/राशन कार्ड भी होगा?”
वहीं सोशल मीडिया पर लोग उनके इस बयान के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने रावत के बयान पर पोस्ट करते हुए लिखा- “कोरोना एक प्राणी हैं..फिर तो इसे नागरिकता दे दो, विदेश से जो आया है।” एक अन्य यूजर ने लिखा- “मार्केट में आया नया ज्ञान।”
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं जब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस तरह के अजीबो-गरीब बयान के लिए सुर्खियों में आए हो। रावत ने 2019 में दिए अपने एक बयान में ये भी कहा था कि गाय ही इकलौती पशु है, जो ऑक्सीजन लेती और छोड़ती। उनके इस बयान पर भी काफी विवाद हुआ था।