उत्तराखंड में तीरथ
सिंह रावत को हाल ही में मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली हैं। विधानसभा चुनाव से एक
साल पहले तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाया गया। लेकिन सीएम की कुर्सी संभालने के कुछ
दिन बाद ही तीरथ सिंह रावत विवादों में घिर गए। उत्तराखंड के नए सीएम ने हाल ही
में एक महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसको लेकर अच्छा खास बवाल मचा हुआ है।
सीएम के बयान पर बवाल
दरअसल, मुख्यमंत्री
तीरथ सिंह रावत ने एक बयान देते हुए लड़कियों की फटी जींस को उनके संस्कारों से
जोड़ दिया। उनके इस बयान को लेकर हंगामा मच गया है। जहां एक तरफ तमाम राजनीतिक
पार्टियां तीरथ सिंह को इस बयान के लिए घेरती हुई नजर आ रही हैं, तो दूसरी ओर सोशल
मीडिया पर भी इसको लेकर अच्छा खासा बवाल मचा हुआ है।
राजनीतिक पार्टियों ने जमकर घेरा
कांग्रेस ने इस बयान
को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए उनसे माफी मांगने को कहा। उत्तराखंड
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस बयान को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘अत्यंत शर्मनाक! जब प्रदेश के मुख्यमंत्री की ही सोच महिलाओं के
परिधानों के संदर्भ में ऐसी हो तो उत्तराखंड में महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण की यथा
स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। तीरथ सिंह रावत जी इस निर्लज्ज बयान के
लिए महिलाओं से माफी मांगें।‘
उत्तराखंड के पूर्व
सीएम हरीश रावत ने इसको लेकर फेसबुक पर लिखा कि हमारे नए सीएम महिलाओं की फटी और कटी
जींस पहनने से काफी खफा हैं। मुख्यमंत्री जी ये नया जमाना है, आपको
तो मोदी जी, राम नजर आते हैं, कृष्ण नजर आते हैं। अब आप हमारी
बेटियों की जींस पहनने पर भी कमेंट करने लग गए हैं।
इसके अलावा
उत्तराखंड में अपनी सियासी जमीन तलाशने की कोशिशों में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी इस बयान को लेकर तीरथ सिंह रावत को घेरा।
उन्होनें कहा- ‘ये देखो बेटियों! ये हैं आपके मुख्यमंत्री जिन्हें आपके कपड़ों पर
तंज कसना है, लानत है ऐसे मुख्यमंत्री पर।ट
वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने तीरथ सिंह
रावत के बयान पर तीखा हमला बोला। वो ट्वीट कर बोलीं- ‘सीएम साहब आपको जब देखा तो ऊपर नीचे
आगे पीछे..हमें सिर्फ बेशर्म बेहूदा आदमी दिखता है…स्टेट चलाते हो और दिमाग फटे
दिखते है?’
सोशल
मीडिया पर भी सीएम के बयान को लेकर बहस छिड़ी हुई है। ट्विटर पर लोग उनके बयान को
लेकर #RippedJeansTwitter ट्रेंड कर रहे हैं।
जानिए क्या कहा था
तीरथ सिंह रावत ने?
दरअसल,
मंगलवार को एक कार्यक्रम में सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि संस्कारों के अभाव
में आजकल के युवा अजीब फैशन करने लगे हैं। लड़के घुटनों से फटीं हुई जींस पहनकर
खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं। आजकल के बच्चे बाजार में घुटनों से फटी जींस
खरीदने जाते हैं और अगर वो ना मिले तो कैंची से उसे काट लेते हैं।
सीएम
आगे बोले कि एक बार मैं जब हवाई जहाज में बैठा था तो मेरे साथ एक महिला थी। उन्होनें
गम बूट पहने हुए थे। उनकी जींस फटी हुई थी, हाथों में कड़े थे। साथ में दो बच्चे
भी। वो महिला NGO चलाती
हैं, जो समाज के बीच में जाती है और खुद के दो बच्चे हैं। लेकिन घुटने फटे हुए हैं
तो वो ऐसे में क्या संस्कार देगीं?