देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमित लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। रोजाना आने वाले कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों की सूची में भारत अब दुनिया में पहले स्थान पर पहुंच गया है।
राज्य सरकारों की ओर से लगातार इस मामले को लेकर सख्त कदम उठाया जा रहा है। कोरोना की इस भीषण घड़ी में भी देश में चुनावी राज्यों में लगातार चुनाव प्रचार हो रहे हैं। जहां हजारों लाखों लोगों की भीड़ जमा हो रही है। हरिद्वार के कुंभ को लेकर भी सरकार ने तैयारियां की लेकिन वहां कोरोना की गाइडलाइन्स फेल होती नजर आई।
लाखों की संख्या में कुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं ने कोरोना की गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि मां गंगा के आशीर्वाद से यहां कोरोना नहीं फैलेगा।
कुंभ खुले में है इसीलिए…
आज मंगलवार को सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ की तुलना मरकज ने नहीं की जा सकती। मरकज़ से जो कोरोना फैला वो इसलिए कि वो बंद कमरे में थे। कुंभ खुले में है इसीलिए कोरोना नहीं फैलेगा। उन्होंने कहा कि माँ गंगा की अविरल धारा है, माँ गंगा का आशीर्वाद लेकर जाएंगे तो कोरोना नहीं फैलेगा।
इससे पहले सोमवार को सीएम ने कहा था कि दूसरे शाही स्नान में अखाड़ों के संत समाज से लेकर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार कुंभ 2021 में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया।
खबरों के मुताबिक सोमवती अमावस्या पर हुए दूसरे शाही स्नान में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बताया जा रहा है कि बीते दिन सोमवार को शाम 6 बजे तक 28 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने शाही स्नान कर लिया था। तीरथ सिंह रावत ने उम्मीद जताई थी कि शाही स्नान के समापन तक करीब 35 लाख श्रद्धालु स्नान कर लेंगे।
उत्तराखंड में 1767 लोगों की मौत
बता दें, उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए थे। जिनमें से सबसे ज्यादा मामले देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और उधम सिंह नगर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना से अभी तक 1767 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, अगर देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो स्थिति अब लगातार बिगड़ती दिख रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 63 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 800 से ज्यादा संक्रमित लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1 मिलियन से ज्यादा पहुंच गई है।