उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर…पांचों चुनावी राज्यों के लिए आज का दिन काफी अहम है। इन राज्यों में जनता ने किसके पक्ष में अपना फैसला दिया? काउंटिंग शुरू हो गई है और कुछ देर में हर जगह की तस्वीर साफ हो जाएगी। उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कौन-सी पार्टी जीत रही है? कौन आगे चल ही है और कौन पीछे? इससे जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ बने रहे…
05:20 PM: गोवा-मणिपुर में BJP की होगी वापसी?
गोवा में विधानसभा चुनावों का परिणाम BJP के पक्ष में रहा। यहां पार्टी ने अब तक 20 सीटों पर जीत हासिल कर ली। ऐसे में राज्य में एक बार फिर BJP सरकार बनना तय हो गया। गोवा में कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि AAP 2 सीटों पर जीतीं। 40 सीटों वाली विधानसभा गोवा में बहुमत के लिए 21 का आंकड़ा है। वहीं मणिपुर में भी BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों में से 19 अब तक BJP ने जीत हासिल की।
05:15 PM- 17 सीटों पर आए नतीजे
उत्तराखंड में फिलहाल 17 सीटों पर नतीजे आए हैं। इनमें से 13 पर बीजेपी, तो वहीं 4 पर कांग्रेस जीतीं।
03:40 PM- धामी को खटीमा से मिली हार
उत्तराखंड चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार का सामना करना पड़ा। धामी ने खटीमा सीट से चुनाव लड़ा था, जहां से उन्हें हार मिलीं। हालांकि राज्य में बीजेपी सरकार जीतती हुई नजर आ रही है।
02:45 PM- हमें बहुमत मिलेगा- मणिपुर के सीएम
मणिपुर के सीएम सिंह ने एस. बीरेन सिंह ने कहा है कि अभी अंतिम नतीजे आने दीजिए। हमें बहुमत मिलेगा। मुख्यमंत्री के नाम का अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व मिलेगा। मेरा काम है राज्य के लिए काम करना।
01:38 PM- कांग्रेस ने गोवा में मानी हार
कांग्रेस ने गोवा चुनावों में अपनी हार स्वीकार कर ली है। कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने कहा है कि हमने सोचा था कि हम जीतेंगे। हम जनादेश स्वीकार करना होगा। हमें 12 सीट जीत रहे हैं। बीजेपी को 18 सीट मिल रही हैं। हम गोवा में मजबूत विपक्ष के तौर पर काम करते रहेंगे। जनता का विश्वास जीतने के लिए कांग्रेस को कड़ी मेहनत करनी होगी।
01:25 PM- गोवा में AAP ने जीतीं दो सीटें
गोवा की दो विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीता हासिल की है। AAP के क्रूज़ सिल्वा ने वेलिम सीट से जीत दर्ज की।
01:22 PM- गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने जीत की दर्ज
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत संकेलिम सीट से जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के धर्मेश सगलानी को हराया। एक समय में प्रमोद सावंत काउंटिंग के दौरान पीछे भी हो गए थे। हालांकि अब उन्होंने जीत हासिल कर ली। सीएम प्रमोद सावंत ने अपनी जीत का पूरा श्रेय पार्टी और कार्यकर्ताओं को दिया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी राज्य में फिर से सरकार बनाएगी।
01:15 PM- लालकुआं सीट से हारे हरीश रावत
कांग्रेस को उत्तराखंड में बहुत बड़ा झटका लगा है। राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत को लालकुआं सीट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वो करीब 14 हजार वोटों से हारे हैं। यहां से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने जीत हासिल की।
11:17 AM- उत्पल पर्रिकर पणजी से पीछे
गोवा की पणजी सीट से उत्पल पर्रिकर पीछे चल रहे हैं। बता दें कि पूर्व सीएम और बीजेपी के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ये अच्छी लड़ाई थी, मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं। मैं लड़ाई से संतुष्ट हूं लेकिन परिणाम थोड़ा निराशाजनक है।
11:12 AM- उत्तराखंड में धामी-रावत पिछड़े
उत्तराखंड में दिग्गज पिछड़ रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से पीछे हैं, तो वहीं पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत भी कुआं सीट से पीछे चल रहे हैं। हालांकि हरिद्वार से उनकी बेटी अनुपमा रावत फिलहाल आगे चल रही हैं।
10:43 AM- शुरुआती रुझानों में BJP ने पार किया बहुमत का आंकड़ा
उत्तराखंड के शुरुआती रुझान बीजेपी के पक्ष में आते हुए दिख रहे हैं। यहां बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। पार्टी 39 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
10:25 AM- गोवा में आगे निकली BJP
गोवा के रुझानों में उलटफेर होता दिख रहा है। अब बीजेपी यहां बढ़त बनाने लगी है। पहले कांग्रेस आगे थीं। चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार बीजेपी 17 सीटों पर, कांग्रेस 13, महाराष्ट्रवादी गोमांतक 5, आम आदमी पार्टी एक सीट पर आगे है।
10:16 AM- सीएम प्रमोद सावंत हुए पीछे
गोवा के रुझानों में फिलहाल कांग्रेस 15 सीटों पर और बीजेपी 13 सीटों पर फिलहाल आगे है। वहीं सीएम प्रमोद सावंत इस वक्त पीछे चल रहे हैं।
09:00 AM- जानें शुरुआती रुझानों में कौन आगे?
शुरुआती रुझान आने का सिलसिला शुरू हो गया। उत्तराखंड में 8 में से 5 सीटों पर BJP फिलहाल आगे है, तो वहीं कांग्रेस 2 और AAP ने एक सीट पर बढ़त बनाई। इसके अलावा गोवा में पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में आया। मणिपुर में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को 3 और बीजेपी को 1 सीट पर बढ़त मिली।
08:52 AM- मणिपर के सीएम पहुंचे मंदिर
मणिपुर में वोटों की गिनती जारी है। इस बीच सीएम एन बीरेन सिंह ने विधानसभा चुनाव ने इम्फाल के गोविंदजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।
08:44 AM- गोवा में BJP को जीत का भरोसा
गोवा चुनाव में BJP अपनी जीत की उम्मीद जता रही है। BJP के विधायक अतानासियो मोनसेरेट ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम चुनाव जीतेंगे और प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री होंगे। हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे।
08:05 AM- शुरू हुई वोटों की गिनती
उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। तीनों राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
07:59 AM- प्रमोद सावंत ने मंदिर में की पूजा
गोवा विधानसभा चुनाव की मतगणना अब बस शुरू होने ही वाली है। इससे पहले गोवा में सीएम प्रमोद सावंत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र सांकेली के श्री दत्ता मंदिर में पूजा-अर्चना की।
07:46 AM- तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार
गोवा की 40 और मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती आज होगी। दोनों ही राज्यों में अभी बीजेपी की सरकार सत्ता में है। गोवा में जहां इस बार BJP को कांग्रेस, AAP, TMC समेत कई पार्टियां मैदान में उतरी थीं। वहीं मणिपुर में BJP और कांग्रेस के बीच सत्ता हासिल करने की जंग छिड़ी थीं। बता दें कि मणिपुर में पिछली बार एन बीरेन सिंह ने सरकार बनाई थी। वो 2016 में कांग्रेस छोड़ पार्टी में आए थे।
07:35 AM- 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग
उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के नतीजे आज घोषित होंगे। यहां सत्ता हासिल करने की लड़ाई BJP और कांग्रेस के बीच छिड़ी थी। एग्जिट पोल यही बता रहे थे कि इन दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। अब देखना होगा कि चुनाव के नतीजे किस पार्टी के पक्ष में आते हैं।