उत्तर प्रदेश चुनाव के मतदान की आज से शुरूआत हो गई है। आज पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। 11 जिलों के मतदाता 58 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए वोट डाल रहे हैं। सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। जानिए चुनाव से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स…
5:37pm- गाजियाबाद में शाम 5 बजे तक 55.31 फीसदी मतदान
गाजियाबाद में शाम 5 बजे तक 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान लोनी में 57.60 प्रतिशत, मुरादनगर में 57.30 प्रतिशत, साहिबाबाद में 45 फीसदी, गाजियाबाद में 50.40, मोदीनगर में 63.53, धौलाना (आंशिक) में 58 प्रतिशत वोटिंग हुई।
5:35pm- गौतमबुद्ध नगर में शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर में शाम 5 बजे तक कुल 53.48 फीसदी मतदान हुआ। नोएडा में 48 फीसदी, दादरी में 56 फीसदी और जेवर में 60.3 फीसदी मतदान हुआ।
5:03pm- शाम 4 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग जारी है। शाम 4 बजे तक यूपी में 48.24 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग मीरापुर (56%) और सबसे कम साहिबाबाद (38%) में हुआ।
3:25pm- गौतमबुद्ध नगर का वोटिंग प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
नोएडा- 43%
दादरी- 49%
जेवर- 53%
2:58pm- ‘आगरा की बाह सीट पर नहीं डालने दिया जा रहा वोट’
सपा ने ट्वीट कर कहा कि आगरा की बाह विधानसभा-94 में बूथ जैदपुर में किसी को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। चुनाव आयोग संज्ञान ले और सुचारू-निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे।
2:45pm- मतदान के बाद बुजुर्ग की मौत
मथुरा के गोकुल में मतदान के दौरान 71 वर्ष के बुजुर्ग की मौत हो गई। नत्थी लाल बघेल नाम के एक शख्स शाहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर अपने भतीजे के साथ वोट डालने आए थे। वोट डालने के बाद वो घर पहुंचे, जहां अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई।
11:50am- जयंत चौधरी पर अमित मालवीय का निशाना
BJP IT सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर जयंत चौधरी पर निशाना साधा। अमित मालवीय ने कहा कि जयंत चौधरी के लिए ये कितना जिम्मेदाराना है कि वो इसलिए वोट ना डालें, क्योंकि उनकी चुनावी रैली है? वो क्या संदेश दे रहे हैं? क्या उन्होंने जीतने की चाहत को पहले ही छोड़ दिया है। जब वो खुद वोट डालने को लेकर गंभीर नहीं हैं तो लोग आरएलडी को वोट क्यों करें?
11:45am- सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
बुलंदशहर में सुबह 11बजे तक 21.62 फीसदी मतदान, मेरठ में 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान, आगरा में 20.42 फीसदी, नोएडा में 18.43 फीसदी, हापुड़ में 22.8 फीसदी, अलीगढ़ में 17.91 फीसदी मतदान।
11:20am- सुचारू रूप से चल रहा मतदान- EC
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. डी. राम तिवारी ने बताया कि सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है। कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की खबर मिली थी, लेकिन उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को शुरू किया गया है।
10:12am- कल्याण सिंह की पत्नी ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की पत्नी रमावती देवी ने अपने मत का किया इस्तेमाल।
10:05am- एसपी बघेल ने किया मतदान
करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता एसपी बघेल ने आगरा में अपना वोट डाला।
10:02am- कैराना से वोटर लौटाएं जा रहे- सपा का आरोप
सपा ने कैराना में वोटरों को लौटाने का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा- “शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347,348,349,350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमकाकर, वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है। त्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।”
09:45am- सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
सुबह 9 बजे तक औसत 8 फीसदी मतदान हुआ है। इस दौरान मथुरा में 8.36 प्रतिशत, हापुड़ में 8.16, मेरठ में 9, बुलन्दशहर में 7.34, बागपत 8.2, गाज़ियाबाद में 8, आगरा में 8.1 और मथुरा में 8.36 प्रतिशत वोट अब तक डाले गए।
09:25am- गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने डाला वोट
गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने वोट डाला। उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।
08:45am- सपा ने लगाए वोटिंग नहीं शुरू करने के आरोप
समाजवादी पार्टी ने मेरठ में अधिकारियों पर वोटिंग नहीं शुरू कराने का आरोप लगाया है। सपा ने कहा कि मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लग चुकी है, लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं। चुनाव आयोग से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराएं।
08:25am- BJP सांसद राजकुमार चाहन ने किया मतदान
आगरा के पोलिंग बूथ पर बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र का बड़ा पर्व है। मैं सभी से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करता हूं।
08:05am- ऊर्जा मंत्री ने डाला वोट
यूपी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वोट डाला। इससे पहले वो गोवर्धन मंदिर में दर्शन करने के लिए भी पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा पाठ की।
7: 35am- लोकतंत्र के पावन पर्व में ले हिस्सा- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यूपी की जनता से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा- “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वो कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!”
7:20 am- सीएम योगी ने किया ट्वीट
सीएम योगी ने ट्वीट कर मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की। उन्होंने लिखा- “आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक ‘वोट’ अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम।”
6.55 am- 623 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
पहले चरण के मतदान में 623 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। सबसे ज्यादा मथुरा सीट पर सबसे अधिक 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं अलीगढ़ की नगला सीट पर सबसे कम 5 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
6:53 am- 2017 में बीजेपी ने जीती थीं 53 सीटें
2017 के चुनावों पर गौर करें तो इन पश्चिम उत्तर प्रदेश बीजेपी को बड़ी जीत मिली थीं। पहले चरण की जिन 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, इनमें बीजेपी से 2017 में 53 सीटों पर बीजेपी के खाते में गई थीं।