उत्तर प्रदेश में एक शख्स को सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो वायरल करना भारी पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। मामला यूपी के बदायूं का हैं। बदांयू के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के सिलहरी गांव का के रहने वाले एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो बनाई थी। इसके साथ ही युवक ने इस फोटो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
जब पुलिस तक सीएम की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने की बात पहुंची तो शख्स के खिलाफ IT एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया और उसे गिरफ्ताकर कर जेल भेज दिया गया।
सिलहरी के रहने वाले प्रिंस यादव नाम के युवक ने मुख्यमंत्री का आपत्तिजनक फोटो जनरेट कर वायरल किया था। पुलिस को किसी ने ये फोटो दिखाया तो SI राजेश कुमार ने मामले की छानबीन शुरू की। युवक के खिलाफ रविवार रात को ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
गौरतलब है कि इस वक्त उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल है। यूपी के पहले चरण के मतदान में अब कम ही समय बचा है। कोरोना महामारी के चलते इस बार सभी पार्टियों को फिलहाल तो डिजिटल तरीके से ही प्रचार करना पड़ रहा है। चुनाव में अभी चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर रोक लगा रखी है। ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए पार्टियां इंटरनेट और सोशल मीडिया का भी काफी सहारा लेती नजर आ रही है। यही वजह है कि पुलिस प्रशासन ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी निगरानी बढ़ा दी।