Uttar Pradesh illegal encroachment: एडीएम संजय कुमार के निर्देश पर गुरुवार को जोल्हूपुर मोड़ पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी ने किया। लोक निर्माण विभाग, पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुलडोजर की मदद से करीब 20 दुकानों और अस्थायी मकानों को ध्वस्त कर दिया। अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिसकर्मी पर हमला, अंगूठा चबाया- Uttar Pradesh illegal encroachment
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कोतवाली कालपी में तैनात ग्राम बैरई निवासी सरमन के पक्के निर्माण को तोड़ने का प्रयास किया गया। जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो सरमन के पुत्र सुनील, अजय और पप्पू ने विरोध करना शुरू कर दिया। अतिक्रमण हटाने आए आरक्षी रंजीत ने अजय को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अजय और उसके भाइयों ने पुलिस से उलझना शुरू कर दिया। विवाद के दौरान अजय ने आरक्षी रंजीत का अंगूठा अपने दांतों से चबा लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ हो गया।
हमलावरों पर मामला दर्ज
इस घटना के बाद, घायल आरक्षी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सरमन के तीनों पुत्रों – सुनील, अजय और पप्पू के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों भाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासनिक अधिकारियों का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा, “जोल्हूपुर मोड़ पर अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस टीम के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई। सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में तीनों भाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।”
रामलीला मैदान के पास भी चला अतिक्रमण हटाने का अभियान
हमीरपुर के राठ इलाके में रामलीला मैदान के पास सड़क किनारे अवैध रूप से लगने वाली सब्जी मंडी को भी गुरुवार शाम प्रशासन ने हटवा दिया। एसडीएम अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी
नगर प्रशासन की टीम ने कोट बाजार का भी दौरा किया, जहां कई दुकानदारों ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखा था। एसडीएम के निर्देश पर वहां भी अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक विजय कुमार और जेई प्रेम दत्त त्रिपाठी मौजूद रहे।
अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने जनता से अपील की कि वे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न करें और निर्धारित नियमों का पालन करें। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करना है।