नए साल के मौके पर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिसकर्मियों को तोहफा देते हुए भत्तों में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया। सरकार की तरफ से इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, Clerical Cadre, चीफ कांस्टेबल, कांस्टेबल और चतुर्थ श्रेणी के पद पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों के पौष्टिक आहार में 25 फीसदी का इफाजा किया है। इसके अलावा नागरिक पुलिस व PAC की फील्ड ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर, चीफ कांस्टेबल और कांस्टेबल की पोस्ट पर तैनात कर्मियों को सालाना 2,000 रुपये देने का फैसला किया है।
मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि Inspector, Sub-Inspector, Clerical Cadre को वर्तमान में अनुमन्य भत्ता 1200 रुपये मिलता है, जो बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाएगा। वहीं Chief Constable को वर्तमान अनुमन्य वेतन 1500 रुपये से बढ़ाकर 1875 रुपये और Forth Grade कर्मियों को वर्तमान अनुमन्य वेतन 1350 रुपये से बढ़ाकर 1688 रुपये करने का फैसला लिया गया है।
मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए, घटनाओं पर अंकुश लगाने और घटनास्थल पर शीर्घ पहुंचने को देखते हुए PAC नागरिक पुलिस के फील्ड डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सिम भत्ता दिया जाएगा, जो कि दो भागों में भुगतान होगा । पहला वेतन 1000 रुपये जो जनवरी से जून के बीच मिलेगा और दूसरा वेतन जुलाई से दिसंबर में दिए जाने का निर्णय लिया गया है।