
देश एक बार फिर कोरोना महामारी को लेकर डर के साए में है। जिस स्पीड से कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ रहे है, उसकी वजह से तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यूपी को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है। 31 मार्च 2022 तक यूपी को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित किया गया। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यूपी लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा 3 के तहत राज्यपाल ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है। ये घोषणा 31 मार्च तक लागू रहेगी। बता दें कि इससे पहले मार्च 2019 में भी यूपी को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो योगी सरकार की तरफ से कोरोना की नई गाइडलाइन अगले एक से दो दिन में जारी की जा सकती है। महामारी एक्ट यानी कोरोना प्रभावित राज्य घोषित होने के बाद प्रदेश के लिए जो भी नई गाइडलाइन जारी की जाएगी, उसका सख्ती से पालन करना पड़ेगा। गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई या फिर जुर्माना लग सकता है। वैसे उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है।
गौरतलब है कि मंगलवार को यूपी में 80 नए केस सामने आए। सोमवार की तुलना में ये दोगुने थे। सोमवार को उत्तर प्रदेश में 40 केस मिले थे. सबसे ज्यादा 28 मरीज नोएडा में मिले। इसके अलावा गाजियाबाद में 12, लखनऊ में 11, आगरा में 5, मेरठ और मथुरा में 3-3 कोरोना केस पाए गए है। इस दौरान 11 मरीज रिकवर हुए।
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 46 जिलों में फिर से कोरोना फैल चुका है, जबकि 29 जिलों में कोई एक्टिव केस नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!