उत्तर प्रदेश की सियासत में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के अंदरखाने चल रही खींचतान लगभग खत्म सी हो गई है। अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई है।
मौजूदा समय में योगी आदित्यनाथ सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन आगामी चुनाव मंस बीजेपी उनके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी या नहीं…इस बात को लेकर सस्पेंस बरकरार है। पार्टी के कई बड़े नेता स्पष्ट कर चुके हैं कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व आगामी चुनाव के लिए सीएम फेस तय करेगा।
दूसरी ओर इस चुनाव में समाजवादी पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की बात कह रही है। कांग्रेस पार्टी भी अपने दम पर चुनाव लड़ने की बात कहते नजर आ रही है। तो वहीं, बसपा भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है।
इसी बीच हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान कर विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ा दी है। AIMIM के चुनाव लड़ने से कई सीटों पर विपक्षी पार्टियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
यूप की 100 सीटों पर किस्मत आजमाएगी AIMIM
दरअसल, बीते शनिवार को यूपी की सियासत में इस बात की चर्चा तेज थी कि मायावती की पार्टी बीएसपी और AIMIM यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक साथ चुनाव लड़ेंगे। लेकिन मायावती ने बीते दिन रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि ये भ्रामक और तथ्यहीन खबरें हैं, इनमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है।
जिसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए कहा कि उनकी पार्टी भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ है। हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है। बीते दिन रविवार को ओवैसी ने स्पष्ट कर दिया कि AIMIM यूपी के 100 विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। इसके लिए पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया शुरु कर दी है और उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।
मार्च-अप्रैल 2022 में होगा यूपी विधानसभा चुनाव
बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने पहली बार बिहार की सियासत में एंट्री की और 5 सीटों पर जीत हासिल किया। AIMIM ने बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में भी हिस्सा लिया लेकिन पार्टी को राज्य में करारी शिकस्त मिली। अब AIMIM की नजर यूपी विधानसभा चुनाव पर है।
पार्टी राज्य की 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। बताया जा रहा है कि मुस्लिम बहुल सीटों पर ओवैसी की पार्टी अपने उम्मीदवारों को आजमाएगी। जिससे सपा, कांग्रेस और बसपा को मिलने वाले कुछ मुस्लिम वोटों के बंटने के आसार नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि 404 विधानसभा सीटों वाले यूपी में चुनाव अगले साल की शुरुआत यानी मार्च और अप्रैल के महीनें में होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां अभी से ही रोडमैप तैयार करने में लगी है।