शनिवार 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या क दौरे पर आये और पीएम मोदी का ये दौरा ऐतिहासिक रहा. दरअसल,अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी पीएम अयोध्या के पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और एक नए हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इसी के साथ पीएम नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने 15,700 करोड़ की 46 विकास परियोजनाओं की सौगात दी.
Also Read- अयोध्या एयरपोर्ट में दिखेगी त्रेता युग की झलक, जानिए कैसा होगा ये भव्य एयरपोर्ट.
पीएम ने 15 हजार करोड़ से अधिक की सौगात
अयोध्या से पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के लिए 15 हजार करोड़ से अधिक की सौगात दी. वहीं इस सौगात में रेलवे स्टेशन एक नए हवाई अड्डे का उद्घाटन शामिल था साथ ही विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी शामिल था. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.
अयोध्या आने के बाद जहाँ पीएम मोदी का एअरपोर्ट पर स्वागत किया गया तो वहीं PM मोदी ने अयोध्या में 8 किमी लंबा रोड शो किया.
पीएम #नरेंद्रमोदी पहुंचे #अयोध्या; उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम #योगीआदित्यनाथ ने किया स्वागत …#AyodhyaAirport #AyodhyaRailwayStation #AyodhyaRamTemple #AyodhyaRamMandir pic.twitter.com/qTPJERvD98
— Nedrick News (@nedricknews) December 30, 2023
#अयोध्या : महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से निकले पीएम मोदी. धर्म पथ, राम पथ होते अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचेंगे. पीएम मोदी का अयोध्या में 15 किमी लंबा रोड-शो #नए_भारत_की_नई_अयोध्या @UPGovt @myogiadityanath @PMOIndia
@narendramodi @CMOfficeUP
@anandibenpatel
#PMModi #NarendraModi… pic.twitter.com/aDOxv5kF3Z— Nedrick News (@nedricknews) December 30, 2023
इसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. वहीं, 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. इसी के साथ पीएम मोदी ने नए अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन भी किया.
पीएम #नरेंद्रमोदी अपने #अयोध्या दौरे के दौरान उज्ज्वला लाभार्थी के घर गए और उनके आवास पर पी चाय.तस्वीरें आयी सामने…#PMModi #AyodhyaAirport #AyodhyaRamTemple #AyodhyaDham pic.twitter.com/fZQxozgeyQ
— Nedrick News (@nedricknews) December 30, 2023
2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों का किया गया शुभारंभ
पीएम मोदी ने 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी सेक्शन के दोहरीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. अयोध्या से दरभंगा के बीच एक अमृत और अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक वंदे भारत ट्रेन का संचालन अयोध्या से किया जाएगा.
ये ट्रेनें देश के विभिन्न कोनों को जोड़ेंगी और अयोध्या धाम आने वाले पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं को प्रीमियम ट्रैवलिंग एक्सपीरिएंस उपलब्ध कराएंगी. इसी प्रकार, ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ फैसिलिटीज से लैस अत्याधुनिक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. यूं तो इस स्टेशन का तीन फेज में विस्तृत विकास होना है, लेकिन पहले फेज के विकास कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है. इन रूट्स पर चलेगी वंदे भारत पीएम मोदी ने जिन 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, उनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से दो नई अमृत भारत ट्रेनों और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. अमृत भारत ट्रेन दरभंगा को आनंद विहार और मालदा टाउन को बेंगलुरु से जोड़ेगी। ये ट्रेनें यात्रियों को बिना किसी झटके के आरामदायक… pic.twitter.com/kcrZRgx1DQ
— Nedrick News (@nedricknews) December 30, 2023
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि इसमें 0 से 50 किमी तक अनरिजर्वर्ड सेकेंड क्लॉस कोच में सफर करने पर 35 रुपये का भुगतान करना होगा.
इन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
अमृत भारत एक्सप्रेस
-अयोध्या-दरभंगा (एनआर)
-मालदा टाउन-बेंगलुरु (ईआर)
वंदे भारत एक्सप्रेस
-अयोध्या-आनंद बिहार टर्मिनल (एनआर)
-कोयम्बटूर-बेंगलुरु (एसआर)
-मंगलुरु-मडगांव (एसआर)
-जालना-मुबंई (एससीआर)
-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली (एनआर)
-अमृतसर-दिल्ली (एनआर)
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के #अयोध्याधाम जंक्शन रेलवे स्टेशन से सुपरफास्ट #Amritभारतएक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे…@PMOIndia @RailMinIndia#AyodhyaAirport #AyodhyaRailwayStation #AyodhyaRamMandir #Ayodhya #AyodhyaDham #RamMandir pic.twitter.com/V2nHboxEfY
— Nedrick News (@nedricknews) December 30, 2023
पीएम ने किया इनका लोकार्पण
-नव विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फेज वन का कार्य
-रूमा-चकेरी-चंदारी तीसरी लाइन परियोजना
-जौनपुर-तुलसीनगर-अकबरपुर-अयोध्या धाम जंक्शन
-सोहावल-पटरंगा व सफदरगंज-रसौली सेक्शन
जौनपुर-अयोध्या धाम जंक्शन-बाराबंकी दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा
-मल्हौर-डालीगंज रेल सेक्शन के दोहरीकरण व विद्युतीकरण का कार्य
Also Read- अयोध्या एयरपोर्ट में दिखेगी त्रेता युग की झलक, जानिए कैसा होगा ये भव्य एयरपोर्ट.