यूपी के बजट सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होनें समाजवादी पार्टी पर भी करारा हमला बोला। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष काफी सरल व्यक्ति हैं, लेकिन वो गलत पार्टी में है, जिसकी वजह से कभी-कभी भटक जाते हैं।
टोपी को लेकर योगी का विपक्ष पर तंज
विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि यहां पर लाल टोपी, पीली टोपी पहनकर ड्रामा आ गया है। कहीं लोग इसे ड्रामा कंपनी ना मान लें। अब एक नई परिपाटी शुरू हो गई। ऐसा कभी नहीं होता था। हम ये सब ड्रामा पार्टी में ही देखते थे। सीएम योगी की इस बात को लेकर सत्ता पक्ष के लोग विधानसभा में ठहाके लगाने लगे।
सीएम ने आगे कहा कि मैं बेसिक स्कूल के कार्यक्रम में गया था। वहां पर मेरा विरोध करने के लिए कुछ लोग टोपी पहनकर आए थे। तब ढाई साल के बच्चे से टोपी लगाए लोगों को कहा कि मम्मी-मम्मी, ये देखो गुंडा। अब आप देखें कि दो-ढाई साल के बच्चे के मन में ही टोपी पहनने वालों की क्या धारणा बनी हुई है। ये धारणा सामान्य तौर से बन चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर आप गमछा बांधकर या फिर पगड़ी पहनकर आते तो अच्छा लगता। मैं आपका स्वागत करता। इस नाटक से तो वो बेहतर ही होता।
राहुल-प्रियंका पर भी साधा निशाना
यही नहीं सीएम योगी ने राहुल गांधी के केरल में दिए बयान पर भी निशाना साधा। वो बोले कि यूपी से जीतने वाले कांग्रेस के बड़े नेता प्रदेश की खिल्ली बाहर जाकर उड़ा रहे हैं। आपके पास इटली जाने का तो समय है, लेकिन अमेठी आने का नहीं। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला। उन्होनें कहा कि ये लोग यूपी आएंगे, तो मंदिर भी याद आने लगेंगे। कहते हैं वृंदावन को बचाओ। आप क्या बचाएंगे, कंस भी बाल बांका नहीं कर पाया।
आम आदमी पार्टी पर भी बरसे सीएम योगी
सीएम योगी ने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि दिल्ली सरकार के एक व्यक्ति ने किसी जिले में पल्स ऑक्सीमीटर के घोटाले का आरोप लगाया। जिसकी हमने जांच कराई। हमने दिल्ली के रेट भी मंगाए, जो यूपी से ज्यादा थे। दिल्ली में महंगे दाम पर खरीद होने पर उस व्यक्ति की जुबान नहीं खुली।