मिर्जापुर में अपना दल (S) नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (Cabinet Minister Ashish Patel) का विडियो सामने आया है और इस विडियो में वो छात्र का मोबाईल छीन रहे हैं. वहीँ कैबिनेट मंत्री की इस हरकत की वजह से इस समय ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि आखिर ये मामला क्या है.
Also Read- बेटे को कंपनी की बागडोर देकर सड़क पर आ गए रेमंड के फाउंडर, अपने ही घर से हुए बेदखल.
जानिए क्या था मामला
जानकारी के अनुसार, ये मामला मिर्जापुर के जीडी बिनानी कॉलेज का है, यहां कुछ छात्र विभिन्न समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से मिलने गए थे. वहीं इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सवाल पूछने पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल भड़क जाते हैं और छात्र से मोबाईल छीन लेते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, छात्रों ने मंत्री से स्कालरशिप और अन्य समस्याओं पर बात की इसी दौरान एक छात्र से किसी बात को लेकर मंत्री जी की बहस हो गई. वहीँ इस तीखी बहस के बीच इस घटना को अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर युवक के पास अचानक से कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पहुंच गये और उसका मोबाइल फोन छीन लिया.
मंत्री ने छात्रों से की गोल-मोल बातें
रिपोर्ट के अनुसार, पहले मंत्री ने छात्रों के सवालों का ढंग से जवाब नहीं दिया. और बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि अगर चुनाव हुआ तो इसमें से कौन-कौन लड़ेगा. इसी बीच छात्र ने कहा कि चुनाव की बात छोड़िए सर मुद्दे की बात करिए. छात्र के सवाल के बाद मंत्री ने छात्र से नाम पूछा. नाम पूछने के बाद मंत्री ने कहा कि यादव जी कुछ बोल देंगे तो जलेंगे आप, छनछना जाएंगे आप. आप उतनी देर से डायरेक्ट कर रहे हैं. गलत बात है. अभी मेरा मुंह खुलेगा तो खराब लगेगा. छात्र ने कहा कि हम गलत क्या कह रहे हैं तो मंत्री जी ने कहा कि आप इतनी देर से डायरेक्ट कर रहे हैं, इस पर बात करूं. मैं अपने बच्चों से बात कर रहा हूं. आपको दिक्कत है. आप डायरेक्ट कर रहे हैं. इसी के बाद मंत्री ने फोन छीन लिया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्रों को वापस भेज दिया. वहीं इसके बाद इस घटना का ये विडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मंत्री ने दी मामले पर सफाई
वहीं वीडियो सामने आने के बाद मंत्री ने मामले पर सफाई दी है. मीडिया से बात करते हुए मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि, ‘छात्र बड़े प्रसन्न मुद्रा में बातचीत कर रहे थे, हंस रहे थे. छात्रों से बातचीत के दौरान पार्टी विशेष से जुड़े युवक ने कुछ विषय पर अनर्गल बातचीत शुरू किया. मैंने टोका उनसे कहा कि कृपया मुझे मेरे बच्चों से बातचीत करने दीजिए यह राजनीति छलिया है. बस इतनी सी बात थी जिसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है. मिर्जापुर के हर व्यक्ति के साथ सरकार और यहां की सांसद अनुप्रिया पटेल डटकर खड़ी हैं.
छात्र ने कहा मंत्री जी ने किया हमें अपमानित
इसी के साथ इस मामले को लेकर जीडी बिनानी पीजी कॉलेज के बीए के थर्ड सेमेस्टर के एक छात्र विवेक यादव ने बताया कि दो वर्षों से स्कालरशिप नहीं आ आई है. हम सभी छात्र मिलकर अनुप्रिया पटेल के कार्यालय पर गए हुए थे. मंत्री से हमारी बात हुई. मंत्री जी स्कालरशिप के बारे में बात नहीं कर रहे थे. अपने सरकार के बारे में बात कर रहे थे. इस पर मंत्री ने जलील करते हुए फोन छीन लिया और हम लोगों को वहां से भगा दिया. सभी छात्र-छात्राएं वापस चले आए. मंत्री ने हमें बहुत अपमानित किया.
Also Read- उत्तरकाशी : सुरंग में फंसे श्रमिको को बचाने के लिए बुलाए गए रैट माइनर्स.