पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद हुई हिंसा को लेकर सियासत तेज है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही स्पष्ट किया था कि बंगाल में हुई हिंसा में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने उनके लिए 2 लाख के मुआवजे का ऐलान भी किया।
बीजेपी को इस चुनाव में 77 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत मिली। अब बंगाल में हुई हिंसा को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीजेपी के 77 विधायकों को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है। अब बीजेपी के विधायकों की सुरक्षा में सीआईएसएफ और सीआरपीएफ के कमांडो तैनात रहेंगे।
शुभेंदु अधिकारी को मिली है Z+ सुरक्षा
2 मई को चुनावी नतीजों के बाद बंगाल में उत्पन्न हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक टीम पश्चिम बंगाल में भेजी थी। बताया जा रहा है कि इस टीम द्वारा बनाई गई रिपोर्ट और सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया।
खबरों के मुताबिक बीजेपी के 61 विधायकों को न्यूनतम एक्स श्रेणी सुरक्षा दी जाएगी और उनकी सुरक्षा में सीआईएसएफ के कमांडो तैनाता किए जाएंगे। साथ ही बाकी के विधायकों कों वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को पहले ही जेड कैटगरी की सुरक्षा दी जा चुकी है।
चुनाव आयोग के पास थी राज्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के राज्यपाल भी लगातार एक्शन में दिख रहे हैं। उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने की बात कही है। इस हिंसा को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को निशाने पर ले रही है तो वहीं, बीजेपी लगातार टीएमसी पर हमला बोल रही है।
पिछले दिनों ममता बनर्जी ने कहा था कि चुनाव बाद हुई हिंसा में 16 लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान राज्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी चुनाव आयोग के पास थी। पश्चिम बंगाल सरकार ने हिंसा में मरने वालों के लिए 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। इस हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदर्शन किया था।
बता दें, ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी है। उनके नेतृत्व में टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत हासिल की। टीएमसी ने पश्चिम बंगाल चुनाव 2011 में 184 सीटों पर कब्जा जमाया था। 2016 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 211 सीटों पर जीत मिली थी और अब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में टीएमसी ने 213 सीटों पर कब्जा जमाया है।