देश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ते जा रही है। कई देशों ने भारत से जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। देश में वैक्सीनेशन का काम भी जोर-शोर से चल रहा है लेकिन मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ही देश के 5 प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं।
असम, पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में चुनाव 6 अप्रैल को समाप्त हो चुके हैं। जबकि पश्चिम बंगाल में अभी भी 5 चरणों का मतदान बाकी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ओर कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्यों के सीएम के साथ मीटिंग कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर उन्हें चुनावी राज्यों में कई हजार लोगों की भीड़ के बीच जनसभा को संबोधित करते हुए भी देखा जा सकता है।
कोरोना के बढ़ते रफ्तार के बीच पीएम मोदी को मास्क और तमाम सावधानियों के साथ रैली करते हुए देखा जा रहा है। लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह, जो कि लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं…उन्हें जनसभा, रैली, रोड शो और यहां तक कि मीडिया संबोधन के दौरान भी बिना मास्क के देखा जा रहा है। रोड शो में भी वह नेताओं की टुकड़ी के बीच बिना मास्क के नजर आ रहे हैं।
बिना मास्क के ही हर जगह जा रहे अमित शाह!
इस बात पर चर्चा उठी तो नेड्रिक न्यूज की टीम ने गृहमंत्री अमित शाह का आधिकारिक ट्विटर हैंडल छान मारा लेकिन निराशा ही हाथ लगी। अमित शाह के ट्विटर हैंडल पर उनकी रैली, रोड शो और चुनावी जनसभाओं की तस्वीरें और वीडियो शेयर की गई है। पिछले 15 दिनों के पोस्ट में अमित शाह को कही भी मास्क के साथ नहीं देखा जा रहा है। कुछ जगहों पर वह मंच से भाषण देते दिखाई दे रहे हैं।
तो वहीं, कई जगहों पर रोड शो में वह अपने समर्थकों से घिरे हुए दिख रहे हैं। उनकी रैलियों में भी आए कई लोगों को बिना मास्क के देखा जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि अमित शाह पिछले साल अगस्त महीने में कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इसके बावजूद वह इन दिनों मास्क से परहेज करते दिख रहे हैं।
नेता भी लगातार तोड़ करे कोविड प्रोटोकॉल
एक ओर देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दूसरी ओर देश के गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम नेताओं को चुनावी रैली और जनसभाओं में बिना मास्क के देखा जा रहा है। देश के कई राज्यों में कोरोना को लेकर राज्य सरकारें सख्त हो गई है लोगों से तमाम तरह की सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है। भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है। वहीं, दूसरी ओर चुनावी राज्यों में नेताओं की रैलियों में लाखों लोगों की भीड़ पहुंच रही है। खुद नेता भी कई जगहों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल तोड़ते हुए देखे जा रहे हैं।
Live from road show in Debra, West Bengal. #BanglayEbarAsolPoriborton https://t.co/ys4jV9y9r4
— Amit Shah (@AmitShah) March 30, 2021
पिछले 24 घंटे में देश में सवा लाख से ज्यादा मामले
बता दें, भारत में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यह आंकड़े काफी डराने वाले हैं। एक साथ इतने ज्यादा मामले देश में पहली बार आए हैं। मौजूदा समय में भारत में कोरोना के मामले 1 करोड़ 29 लाख 28 हजार पार कर चुके हैं। उनमें से 1 करोड़ 18 लाख 51 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख 10 हजार के पार पहुंच गई है। भारत में बनी कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनका की बनाई गई कोविशिल्ड लोगों को लगाई जा रही है। भारत दुनिया के तमाम देशों को वैक्सीन उपलब्ध करा रहा। लेकिन देश में एका-एक बढ़े कोरोना के मामले डराने वाले हैं। सरकार जल्द ही इस मामले पर कोई बड़ा एक्शन ले सकती है।
The affection and support showered today at the roadshow in Arambagh cannot be put in words.
We are resolved to fulfil the aspirations of the people of Bengal. pic.twitter.com/bdNgbDoEaA
— Amit Shah (@AmitShah) April 2, 2021