देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरु हो गया है। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन का पहला शॉट लिया और इसके साथ ही उन तमाम बयानबाजियों पर कड़ा प्रहार किया जिनमें स्वदेशी वैक्सीन पर सवाल उठाए जा रहे थे। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पीएम ने COVAXIN लगवाई, जिसके खिलाफ काफी सारी गलत सूचनाएं फैलाई गई थी। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि पीएम ने देश को स्पष्ट संदेश दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री का पूरा बयान
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने कहा, वैक्सीन को लेकर सभी गलत सूचनाओं और संदेहों को दफन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं शुरू से कह रहा हूं कि हमारी दोनों वैक्सीन सेफ और परफेक्ट हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं, वो हमेशा हमें कहते हैं कि उदाहरण के साथ नेतृत्व करना है। 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन से पहले उन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला शॉट लिया।‘
डॉ हर्षवर्धन ने कहा, ‘अगर वैक्सीनेशन के 4 दिन या 10 दिन बाद किसी की मौत हो जाती है, तो आप इस मौत को वैक्सीनेशन से नहीं जोड़ सकते। हर मौत की वैज्ञानिक जांच की हुई है, हाई पॉवर्ड एक्सपर्ट कमेटी इसका मूल्यांकन करती है। हालांकि ऐसा कोई भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है, जिसमें वैक्सीन से मौत हुई हो।‘
स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि वैक्सीनेशन के दुष्प्रभाव सूजन या बुखार हैं। यह कभी-कभी नॉर्मल वैक्सीनेशन के दौरान भी होता है। फिलहाल कोरोना वैक्सीनेशन से एक भी मौत नहीं हुई है।
पीएम ने किया लोगों को जागरुक
बता दें, देश में वैक्सीनेशन का काम जोर-शोर से चल रहा है। देश में निर्मित कोरोना वैक्सीन भारत अब दूसरे देशों को भी मुहैया करा रहा है। देश में वैक्सीनेशन के पहले फेज के बाद कई तरह के मामले सामने आए थे।
कुछ लोगों के मौत की खबरें भी सामने आई थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी मौत का वैक्सीन से कुछ लेना देना नहीं है। ऐसे में स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। अब पीएम मोदी ने भी वैक्सीन लेकर लोगों को इसके प्रति जागरुक करने का काम किया है।