कल उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या (Udaipur Kanhaiya Lal Murder) करने वाले मोहम्मद रियाज अतारी के परिजन ने रियाज को लेकर अपना बयान दिया है। रियाज के भाई अब्दुल अय्यूब ने कहा कि मेरे भाई ने कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या करके अच्छा नहीं किया। इस निर्मम हत्याकांड ने केवल हमारे परिवार बल्कि पूरा आसीन्द का सिर शर्म से झुका दिया है। रियाज के घर वालों का कहना है कि उसने हमारा और गांव का नाम मिट्टी में मिला दिया है। रियाज के घर वालों ने सरकार से रियाज को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद पूरे परिवार में नाराजगी साफ दिख रही है
क्यों हुई कन्हैया लाल की हत्या
राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) नाम टेलर की रियाज और गौस मोहम्म्मद गला रेतकर हत्या कर दी गई। पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में मृतक के 8 साल के बेटे ने पोस्ट किया था। पोस्ट की वजह से रियाज और गौस ने उसका गला रेत दिया। कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया। कन्हैयालाल की हत्या से उपजे आक्रोश को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है और सभी जिलों में धारा 144 लगा दी है। दोनों आरोपी राजसमंद से गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सरकार ने धमकी के बावजूद समझौता कराने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। कन्हैया के परिजनों के लिए आर्थिक मदद और परिवार के दो सदस्यों को नौकरी देने का ऐलान किया गया है।
क्रिकेटर इरफ़ान पठान का भी बयान भी सुर्ख़ियों में
राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड (Udaipur Kanhaiya Lal Murder) ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। इस निर्मम हत्याकांड पर भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान खान (Irfan Pathan) ने कड़ी निंदा की है। इरफान पठान ने कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में एक ट्वीट किया और इसे शर्मसार करने वाली घटना बताया। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाला किसी भी धर्म को मानने वाला हो, यह सही नहीं है। ऐसी घटना से मानवता को चोट पहुंचती है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस धर्म पर विश्वास करते हैं। किसी निर्दोष के जीवन को नुकसान पहुंचाने का मतलब इंसानियत को चोट पहुंचाने जैसा है। इरफान के इस ट्वीट पर फैन्स ने भी रिप्लाई किया और सपोर्ट किया है। वहीं एक यूजर ने कहा- अपने समुदाय को सीधे तौर पर यह बात कहने की हिम्मत रखें। हमेशा बचने की फिराक में रहते हो।
आपको बता दें, Udaipur Kanhaiya Lal Murder में Alt न्यूज़ के संस्थापक जुबैर की गिरफ़्तारी से भी जोड़ा जा रहा है। क्यूंकि नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हुई और जुबैर की हो गई। जबकि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता ने मुहम्मद पैगंबर के बारे में बयान दिया था।