कोरोना महामारी के छाए भयंकर संकट के बीच देश की राजनीति टूलकिट मामले को लेकर गरमाई हुई है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कोरोना काल में पीएम मोदी की छवि को खराब करने के लिए कांग्रेस ने एक टूलकिट तैयार की थीं। इस टूलकिट को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने है। बीजेपी बीते 2 दिनों से कांग्रेस पर जमकर हमलावर है। वहीं कांग्रेस भी कथित टूलकिट को लेकर बीजेपी पर पलटवार करते हुए लगाए गए आरोपों को खारिज करती नजर आ रही हैं।
यही नहीं कांग्रेस ने बीते दिन ट्विटर को एक पत्र लिखकर बीजेपी के नेताओं के अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग थी। कांग्रेस ने कहा था कि ट्विटर पर बीजेपी के नेता टूलकिट को लेकर फेक न्यूज फैला रहे है, जिसके लिए उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए अकाउंट को सस्पेंड किया जाना चाहिए।
ट्विटर का पात्रा पर एक्शन
अब आखिरकार ट्विटर ने इस पूरे मामले को लेकर एक्शन लिया है। ट्विटर ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की एक ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ का टैग दिया है, यानि उस ट्वीट को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
संबित पात्रा ने 18 मई को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक डॉक्यूमेंट शेयर किया था। इस पर कांग्रेस पार्टी का लोगो लगा हुआ था। इसे शेयर करते हुए संबित पात्रा ने लिखा था- “दोस्तों, महामारी के दौर में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कांग्रेस का टूलकिट देखें। ये मदद करने से ज्यादा PR एक्सरसाइज लग रहा है। आप खुद कांग्रेस का एजेंडा पढ़ें।”
इस ट्वीट के साथ संबित पात्रा ने जो डॉक्यूमेंट शेयर किया था, उसमें ये बताया गया था कि ट्विटर पर कैसे जानकारी शेयर करनी है। अब ट्विटर ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की इसी ट्वीट को मैनिपुलुटेड मीडिया बताया है।
क्यों ट्विटर ने पात्रा की ट्वीट को बताया मैनिपुलुटेड?
दरअसल, बीते कुछ समय में ट्विटर, फेसबुक समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज फैलाने के आरोप लग रहे हैं। इसके बाद टीमों ने गंभीर मुद्दों को लेकर फैक्ट चेक करने शुरू किए। ट्विटर की पॉलिसी के अनुसार जब कोई जानकारी ट्वीट के जरिए साझा की जाती है, उसका सोर्स सटीक नहीं और दी गई जानकारी भी गलत है, तो इस तरह का टैग ट्वीट को दिया जाता है। ये टैग किसी भी तरह के कंटेंट चाहे वो फोटो हो, वीडियो या किसी अन्य तरह का, उस पर लगाया जा सकता है। अमेरिका में जब राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, तो डोनाल्ड ट्रंप की कई ट्वीट पर भी ऐसे टैग लगाए गए थे। इसके बाद ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को परमानेंटली सस्पेंड कर दिया था।
बीजेपी नेताओं पर FIR भी दर्ज
इस कथित टूलकिट को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। पात्रा ने दावा किया था कि इस टूलकिट को सौम्या वर्मा नाम की एक महिला ने तैयार किया था। उन्होंने साथ में कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें सौम्या वर्मा नाम की महिला राहुल गांधी के साथ नजर आ रही थीं।
हालांकि बीजेपी के आरोपों को कांग्रेस लगातार नकार रही थीं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम रमेश सिंह और प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है। रायपुर के सिविल लाइन थाने में छत्तीसगढ़ NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने ये FIR दर्ज कराई थीं।