यूपी में बदमाश इस कदर बेखौफ है कि वो घरों में घुसकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना ही कानून का। यूपी के गाजियाबाद से बदमाशों के आतंक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लोनी के टोली मोहल्ले में बदमाशों ने घर में घुसकर चार लोगों पर गोली चला दी। इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात इस वारदात को कपड़ा व्यापारी रईसुद्दीन के घर पर अंजाम दिया गया। इस दौरान रईसुद्दीन, उनकी पत्नी फातिमा और दोनों बेटों अजहर, इमरान पर बदमाशों ने गोली चलाई। जिसके चलते व्यापारी और उनके दोनों बेटों की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। उनका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घर में उस दौरान व्यापारी की पुत्रवधु भी मौजूद थीं, जो बेसुध हालात में मिलीं। बताया जा रहा है कि बदमशा छत के रास्ते से व्यापारी के घर में घुसे और इस वारदात को अंजाम दिया।
बदमाशों ने क्यों व्यापारी और उनके परिवार पर गोली चलाई, इसकी वजह अब तक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि मामला डकैती से जुड़ा है। डकैती के इरादे से बदमाश घर में घुसे थे। विरोध करने पर उन्होंने व्यापारी और उनके परिवार पर गोली चला दी।
वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच फिलहाल जारी है। वो लूट और रंजिश समेत सभी एंगल से इस केस की जांच कर रही हैं। जांच के लिए डॉग स्क्वायड समेत कई टीमें काम कर रही हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।