SPAM कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन को लागू करने के लिए सिफारिश की है. यदि इस सिफारिश का प्रस्ताव पास हो जाता है तो मोबाइल पर आने वाले अनजान नंबर से आने वाले कॉलर का नाम मोबाइल डिस्प्ले पर फ्लैश होगा.
और पढ़ें: 45 हजार सिम से 80 लाख की ठगी, स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर फ्रॉड करने वाला ‘नटवरलाल’ चढ़ा पुलिस के हत्थे
TRAI ने की सिफारिश
SPAM और SCAM कॉल्स पर शिकंजा कसने के लिए TRAI ने सीएनपी को लागू करने के लिए सिफारिश की है, अगर यह सिफारिश मंजूर हो जाती है तो इसकी मदद से मोबाइल उपभोक्ता के फोन पर आने वाली अनजान no की कॉल्स का नाम भी आएगा. दरअसल आजकल यूजर्स के no पर कई अनजान कॉल आ जाती है, जो प्रमोशनल कॉल होती है, यह कॉल कई बार यूजर्स के लिए समस्या खड़ी कर देती है. इसी परेशानी से निजात पाने के लिए TRAI ने कॉलर आई डी डिस्प्ले सर्विस शुरू करने की सिफारिश की है.हालांकि इस तरह के फीचर कई मोबाइल एप्स और सेलफोन कंपनियों के प्री इंस्टाल एप देते है.
जल्द ही आ सकता है निर्णय
TRAI ने सिफारिश की है कि सरकार CNAP फीचर्स को लागू करने के लिए दिशानिर्देश जारी करे. इससे भारत में सभी डिवाइस पर CNAP को जारी किया जाएगा. फिलहाल TRAI की सिफारिशों को स्वीकार नही किया गया है. यह सिफारिश लागू होने के बाद सरकार CNAP फीचर्स को लागू करने के लिए 6 महीने का वक्त देगी.
TRAI ने अपनी सिफारिश में कहा कि आइडेंटी इनफॉर्मेशन टेलीकॉम सब्सक्राइबर प्रोवाइड कराएगा. इसमें उपभोक्ता का वह नाम होना अनिवार्य है जो कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म CAF में दी जाती है. जब भी कोई अनजान कॉल आयेगी तो यह यूजर्स के मोबाइल स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम दिखाएगा. वर्तमान में कई कॉलर आइडेंटिटी एप प्ले स्टोर में उपलब्ध है, जिनमे truecaller, bharat caller id & spam है.