संसद में इन दिनों नए कृषि कानून और पेगासस मामले पर जमकर बवाल मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियों की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। विपक्षी पार्टियां इन मुद्दों पर बहस के लिए अड़ी हुई है। सदन में मचे हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने कई अहम बिल संसद में पास करवा लिए है। लेकिन इन बिलों पर ज्यादा चर्चा नहीं हो पाई है। जिसे लेकर अब तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए इसकी तुलना पापड़ी चाट बनाने से की है।
कानून बना रहे हैं या फिर पापड़ी चाट!
डेरेक ओ ब्रायन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए कहा, ’पहले 10 दिनों में मोदी-शाह ने 12 बिल पास करवाए और औसतन हर बिल को सिर्फ 7 मिनट मिले। कानून बना रहे हैं या फिर पापड़ी चाट!’
टीएमसी सांसद ने इसके साथ ही एक चार्ट शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि किस बिल पर सदन में कितने समय के लिए चर्चा की गई। उनके शेयर किए गए चार्ट के मुताबिक कोकोनट डेवलपमेंट बोर्ड बिल पास किया गया। इस बिल पर सर्फ 1 मिनट की चर्चा हुई। हालांकि, इसमें मंत्री के भाषण का समय शामिल नहीं है। वहीं, कुछ बिल हैं जिनपर 3 मिनट, 5 मिनट, 7 मिनट, 8 मिनट….चर्चा हुई है।
इससे पहले भी उठा चुके हैं सवाल
बताते चले कि इससे पहले भी टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने जल्दी-जल्दी बिल पास कराने को लेकर सरकार को निशाने पर लिया था। साल 2019 में तीन तालाक बिल को लेकर उन्होंने कहा था कि‘क्या हम पिज्जा डिलीवर कर रहे है?’
गौरतलब है कि नए कृषि कानून और पेगासस मामले को लेकर दोनों सदनों में हंगामा मचा हुआ है। सदन में केंद्र सरकार की ओर से बिल पास कराए जा रहे हैं लेकिन उस पर ज्यादा चर्चा नहीं हो पा रही है। जिसे लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं।