आगामी कुछ ही महीनों
में TMC शासित पश्चिम बंगाल
में विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक
पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सत्ताधारी TMC समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेता
लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी इस
चुनव में TMC को
कड़ी टक्कर देने का दावा कर रही है।
पिछले दिनों बंगाल की
राजनीति में जय श्रीराम के नारे को लेकर बवाल मचा हुआ था। अब आगामी चुनाव के लिए
तृणमूल कांग्रेस ने अपना नया चुनावी नारा जारी कर दिया है। टीएमसी का मानना है कि
ये स्लोगन सीधे तौर पर बंगाल के मतदाताओं को पार्टी और ममता बनर्जी की ओर आकर्षित
करेगा।
जानें,
क्या
है TMC का नया स्लोगन?
पश्चिम बंगाल
विधानसभा चुनाव 2021 के
लिए TMC ने नया चुनावी स्लोगन ‘बांग्ला नीजेर मेय के ई चाए’
जारी किया है। जिसका
मतलब है कि बंगाल अपनी बेटी को ही चाहता है।
टीएमसी के बड़े नेताओं ने इस स्लोगन
को जारी किया है। साथ ही इस स्लोगन को पूरे प्रदेश में लगवाया जा रहा है। बंगाल की सियासत में
काफी पहले से ही बाहरी और भीतरी का खेल चल रहा है।
प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी (Mamata
Banerjee) समेत पार्टी के तमाम
नेता बीजेपी को काफी पहले से ही बाहरी बताते आ रहे हैं। टीएमसी पार्टी ने अपने नए
स्लोगन से एक बार फिर कुछ ऐसा ही संदेश देने की कोशिश की है। इस स्लोगन में ममता
बनर्जी (Mamata Banerjee) को
बंगाल की बेटी बताया गया है।
TMC की हुई थी 211
सीटों पर जीत
बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) की गूंज बंगाल से दिल्ली तक सुनाई दे
रही है। केंद्रीय गृहमंत्री इन दिनों लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं। 293
विधानसभा सीटों वाले बंगाल में बीजेपी 200
से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही
है।
अगर हम विधानसभा चुनाव 2016 की
बात करें तो बीजेपी ने मात्र 3 सीटों
पर जीत हासिल किया था। जबकि टीएमसी ने 211 विधानसभा सीटों पर रिकार्ड जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार
बनाई थी। ऐसे में इस चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की स्थिति क्या होगी, यह आने वाला वक्त ही बताएगा।