पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के महाकुंभ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी में कड़ी टक्कर होने की बात कही जा रही है।
राजनीतिक पार्टियों के तमाम बड़े नेता लगाकर रैली और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। जैसे-जैसे चुनावी तारीखें नजदीक आती जा रही है वैसे ही प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है। कई नेता एक पार्टी से दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं।
पिछले कुछ महीनें में बंगाल की सत्ताधारी टीएमसी के कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं तो वहीं, बीजेपी के कई नेताओं ने टीएमसी का दामन थामा है। इसी बीच खबर है कि बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के पिता और टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी (Shishir Adhikari) प्रधानमंत्री मोदी की कांथी में आयोजित होने वाली जनसभा में शामिल होंगे।
24 मार्च को सभा में शामिल होंगे अधिकारी
नंदीग्राम से ममता बनर्जी को टक्कर दे रहे बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने खुद इस बात की पुष्टि की है। बीते दिन बुधवार को पूर्वी मिदनापुर के चांदीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘शिशिर अधिकारी यहाँ सभी को जानते हैं। वह 24 मार्च को मोदीजी की जनसभा में भाग लेंगे। मैं उनसे 21 मार्च को अमित शाह की पूर्व मिदनापुर रैली में भाग लेने के लिए भी कहूंगा।‘
‘न्योता मिला तो जरुर जाऊंगा’
दूसरी ओर टीएमसी सांसद और सुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी (Shishir Adhikari) ने कहा है कि अगर मुझे न्योता दिया गया और मेरे बेटों ने इसकी अनुमति दी, तो मैं मोदी की जनसभा में जाऊंगा। दरअसल, सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। वहीं, शिशिर अधिकारी काफी पहले से ही टीएमसी की बैठकों से बाहर चल रहे हैं। सुवेंदु अधिकारी के एक और भाई दिव्येंदु अधिकारी मौजूदा समय में टीएमसी सांसद हैं।
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं शिशिर अधिकारी
बता दें, पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी के कई दिग्गज और ममता बनर्जी के कुछ करीबी नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी ने टीएमसी से शामिल हुए कई नेताओं को प्रदेश की कई सीटों पर उम्मीदवार भी बनाया है। जिसे लेकर पार्टी में कथित तौर पर आतंरिक विरोध भी देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने पश्चिम बंगाल बीजेपी ऑफिस में जमकर हंगामा किया था।
गौरतलब है कि प्रदेश में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। उम्मीद जताई जा रही है कि टीएमसी के दिग्गज नेता और सांसद शिशिर अधिकारी जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।