पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हुई है। प्रदेश की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ममता बनर्जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है।
तो वहीं, दूसरी ओर देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव में टीएमसी को मात देने की बात कहते आ रही है। देश में कोरोना के मामले भी काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कुछ नेताओं ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल में अपनी रैलियों को रद्द कर दिया है।
वहीं, कुछ नेताओं ने अपनी रैलियों को सीमित कर दिया है। बीजेपी ने भी मामले की संजीदगी को देखते हुए कोई भी बड़ी रैली न करने का फैसला लिया है। इसी बीच टीएमसी नेता ने देश में कोरोना के बढ़ते मामले और बंगाल में पीएम मोदी की रैलियों को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
टीएमसी सांसद ने लगाए आरोप
टीएमसी सांसद शांतनु सेन (Santunu Sen) ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘पिछली बार मोदी जी ने 4 घंटे के नोटिस पर लॉक लगा दिया लेकिन इस बार क्योंकि बंगाल में रैलियां करनी है इस वजह से लॉकडाउन नहीं लगा रहे।‘
उन्होंने (Santunu Sen) कहा, ‘ममता बनर्जी ने अपनी रैलियों को सीमित कर दिया है, अभिषेक बनर्जी की 24 रैलियां रद्द कर दी गई है लेकिन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री लगातार रैलियों में व्यस्त हैं।‘
टीएमसी सांसद ने कहा ‘अगर पीएम मोदी ने पहले दिन से ही कोरोना को सीरियस लिया होता, पॉलिटिक्स के ऊपर अगर लोगों की जिंदगी को तवज्जो दी होती तो आज यह दिन देखना नहीं पड़ता।‘
सबसे पहले राहुल गांधी ने की रैली रद्द करने की घोषणा
दरअसल, सबसे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल में अपनी रैलियों को रद्द करने का फैसला किया। जिसके बाद टीएमसी सुप्रिमो ममता बनर्जी ने अपनी रैलियों की समयसीमा घटा दी और कुछ इलाकों में रैली न करने की बात भी कही। जिसके बाद बीजेपी ने भी इस मामले पर एक्शन लिया।
बीजेपी की ओर से कहा गया कि पीएम मोदी और अन्य नेता छोटी-छोटी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन सभाओं में अधिकतम 500 लोग आ सकेंगे। पार्टी ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ना बहुत जरूरी है इसलिए पश्चिम बंगाल में बड़े राजनीतिक आयोजन रोकने का फैसला किया गया है।
बंगाल में एक्टिव मामले 58 हजार के पार
बता दें, 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव हो रहे हैं। उनमें से 5 चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं जबकि शेष 3 चरणों के चुनाव आने वाले कुछ ही दिनों में होने वाले हैं। टीएमसी की ओर से लगातार चुनाव आयोग से सभी सीटों पर एक साथ चुनाव कराए जाने की मांग की जा रही है। नेता लगातार रैली और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल में कोरोना के कुल एक्टिव मामलें 58,386 पहुंच गए हैं और अभी तक कोरोना से 10 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है। वहीं, पूरे देश में कोरोना के एक्टिव मामले 21 लाख के पार पहुंच चुके हैं और अभी तक 1 लाख 82 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।