बंगाल चुनावों को
लेकर दिन पर दिन राज्य का सियासी पारा चढ़ता ही चला जा रहा है। बीते दिन मुख्यमंत्री ममता
बनर्जी चोटिल हो गई, जिस मामले ने लगातार तूल पकड़ा हुआ है। जहां एक तरफ TMC इस घटना को ‘हमला’ और ‘साजिश’ बताते हुए नजर आ रही हैं। वहीं बीजेपी और
कांग्रेस ममता बनर्जी पर ‘नाटक’ करने का आरोप लगा
रही हैं।
TMC सांसद ने यूं जोड़ी कड़ियां
ममता की चोट पर राजनीति
थमने का नाम नहीं ले रहीं। TMC इसको चुनाव आयोग तक पहुंच
गई और इसकी शिकायत भी की। वहीं TMC के एक सांसद ने ममता
बनर्जी के साथ नंदीग्राम में हुई इस घटना की पूरी क्रोनोलॉजी भी समझाई। TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इस घटना की कड़ियां
जोड़ते हुए कहा कि पहले चुनाव आयोग ने DGP को हटाया और इसके
बाद ममता बनर्जी पर हमला हो गया।
मीडिया से बात करते
हुए TMC सांसद बोले- ‘9 मार्च को चुनाव आयोग
ने DGP को बदल। इसके बाद 10 मार्च को बीजेपी के एक सांसद ने सोशल मीडिया पर
पोस्ट किया- ‘आप समझ जाएंगें 5 बजे के
बाद क्या होने वाला है और उसके बाद शाम 6 बजे ममता दीदीद पर के साथ ये हुआ।‘ डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हम ऐसे बर्ताव और
घटनाओं की निंदा करते हैं और चाहते हैं कि सच सामने आए।
डेरेक
ने आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी पर जो हमला हुआ, उसके कुछ मिनट बाद ही उस पर गलत बयानबाजियां
शुरू हो गई थीं। आप डॉक्टरों से जाकर उनका हाल जानें। वहीं इस दौरान उन्होनें ये
भी बताया कि हमने
चुनाव आयोग को जानकारी दी कि हमें पहले से ही शक था कि ममता बनर्जी पर हमले हो
सकता है,
फिर
भी उनकी सुरक्षा में चूक क्यों की गई। इस तरह के हमले चुनाव आयोग पर भरोसे को कम
करते हैं।
अस्पताल
से सामने आया ममता का वीडियो
वहीं
इसी बीच ममता बनर्जी ने अपने समर्थकों के लिए अस्पताल से एक वीडियो भी जारी किया।
जिसमें उन्होनें कहा कि इस हमले में उनको काफी गंभीर चोटें आईं। ममता बोलीं कि
उनके हाथ पैर में काफी दर्द हैं। लेकिन वो जल्द ही बाहर आएगीं और व्हीलचेयर पर
चुनाव प्रचार करेगीं।
नामांकन
भरने गई थीं नंदीग्राम
गौरतलब
है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम सीट से चुनावी
मैदान में उतरी हैं। जहां उनकी टक्कर कभी उनके ही करीबी रहे, लेकिन अब बीजेपी में
शामिल हो चुके शुभेंदु अधिकारी से होगीं। बुधवार को नामांकन भरने के लिए ही ममता
बनर्जी नंदीग्राम गई थीं। इसी दौरान शाम के वक्त उनके साथ ये घटना घटीं। डॉक्टरों
ने बताया कि इस घटना में ममता को कई गंभीर चोटें लगी और उनके पैर पर प्लास्टर भी
चढ़ाया गया है।