पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है और समय के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों की धड़कने भी तेज होती जा रही है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी इस चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं, बीजेपी पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में 200 से ज्यादा सीटें जीतने की बात कहते आ रही है।
टीएमसी के कई बड़े विधायक और सांसद पिछले कुछ महीनों में बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इसी बीच खबर है कि टीएमसी से बीजेपी में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी (Shishir Adhikari) जो मौजूदा समय में टीएमसी के सांसद है वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान दिया है जिसे लेकर सियासी पारा हाई हो गया है।
शुभेंदु अधिकारी के पिता का बयान
टीएमसी के वरिष्ठ नेता और सांसद शिशिर अधिकारी (Shishir Adhikari) ने बीते दिन बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी (TMC) से कोई भी उनके साथ संबंध नहीं रख रहा है। उन्होंने टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा, तृणमूल ने ऐसी धमकी दी है कि अगर कोई उनसे या उनके बेटों से संबंध रखेगा तो उसे पार्टी से निकाल दिया जायेगा।
हाल ही में टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी के बेटे शुभेंदु अधिकारी और सौमेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए हैं। अधिकारी ने आरोप लगाया कि तृणमूल के पदाधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से उन पर अपमानजनक टिप्पणी की जैसा कभी कांग्रेस या माकपा के नेताओं ने नहीं किया।
TMC ने दी प्रतिक्रिया
उनके इस बयान पर सत्तारुढ़ टीएमसी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। टीएमसी महासचिव पार्थ चटर्जी का कहना है कि ‘शिशिर दा अनुभवी व्यक्ति हैं, हर कोई समझता है कि उनकी आत्मा कहां है और वह शरीर से कहां है। पहले उन्हें इस पर फैसला करने दीजिए।‘ उन्होंने कहा, अब यह स्पष्ट है कि अधिकारी किस दिशा में जा रहे हैं।
2009 से टीएमसी सांसद हैं शिशिर अधिकारी
बता दें, शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी कई दशकों से राजनीति में हैं। वह पश्चिम बंगाल के कांठी लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी सांसद है। लोकसभा चुनाव 2009 में उन्होंने टीएमसी के टिकट से चुनाव में जीत हासिल की थी और तब से ही वह उस सीट पर अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं।
शुभेंदु और सौमेंदु बीजेपी में शामिल हो गए हैं जबकि उनके एक और सांसद भाई दिव्येंदु और पिता शिशिर अधिकारी पिछले कई महीनों से ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी की बैठकों या कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। जिसपर शिशिर अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है और अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि ये दोनों ही आने वाले कुछ ही दिनों में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।