तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। देहरादून में बीजेपी विधायक दल की हुई बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी। तीरथ सिंह रावत आज ही उत्तराखंड के नए सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं। उनको अगले एक साल तक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालनी होगी। क्योंकि अगले साल की शुरुआत में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होंगे। तब तक वो राज्य के सीएम रहेंगे।
रेस में नहीं था इनका नाम
त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नए सीएम की रेस में कई नाम शामिल बताए जा रहे थे। लेकिन इसमें तीरथ सिंह रावत का नाम शामिल नहीं था। यानि एक बार फिर से बीजेपी ने सभी को चौेंकाने वाला फैसला लिया। वैसे बताते दें कि नए सीएम की रेस में जो चेहरे शामिल थे, उनके नाम धन सिंह रावत, अनिल बलूनी, सतपाल महाराज, अजय भट्ट और रमेश पोखरियाल निशंक थे। लेकिन अब एक नए नाम तीरथ सिंह रावत को ही बीजेपी ने सीएम बना दिया।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मची हुई थीं। बीजेपी के ही कई विधायक और मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से नाराज चल रहे थे। जिसके चलते रावत को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली भी बुलाया। इसके बाद मंगलवार को उन्होनें राज्यपाल से मुलाकात कर अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया।
कौन हैं तीरथ सिंह रावत?
अब बात करते हैं कि तीरथ सिंह रावत की। कौन है तीरथ सिंह रावत, जो उत्तराखंड की सत्ता संभालने जा रहे हैं। 9 अप्रैल 1964 को तीरथ सिंह का जन्म पौड़ी गढ़वाल में हुआ। श्रीनगर गढ़वाल के बिरला कॉलेज से इन्होनें समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की। तीरथ सिंह ने पत्रकारिता में डिप्लोमा भी लिया है। अपनी पढ़ाई को पूरी करने के बाद वो RSS में बतौर सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ गए थे।
उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से तीरथ सिंह सांसद हैं। वो उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं। फिलहाल वो बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं। साल 2012 से 2017 में चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।
जब साल 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से अलग कर किया गया और अलग राज्य बनाया गया, तो इस दौरान तीरथ सिंह राज्य के पहले शिक्षा मंत्री चुने गए थे। 2007 में उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री चुने गए।