महात्मा गांधी के वो विचार जो आपकी ज़िन्दगी में ला सकते हैं बड़े बदलाव

महात्मा गांधी के वो विचार जो आपकी ज़िन्दगी में ला सकते हैं बड़े बदलाव

देश में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का जन्मदिन है और इस दिन को महात्मा गांधी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। साल 2 अक्टूबर 1869 में जन्मे महात्मा गांधी को देश राष्ट्रपिता और बापू के नाम से जाना जाता है।  महात्मा गांधी ने देश को आज़ादी दिलाने में एक महतवपूर्ण भूमिका निभाई है जो कि सभी देशवासियों को प्रेरित करते हैं. वहीं महात्मा गांधी के कई ऐसे  विचार हैं जो जिन्हें अपने जीवन में लागू करना चाहिए.

 इन विचारों को करें लागू

  • ‘सादा जीवन, उच्च विचार’ इसका अर्थ है कि  संबंध और रिश्ते बड़ी खुशी का परिणाम होते हैं। इसलिए उन्हें सबसे ऊपर महत्व दिया जाना चाहिए।
  • अहिंसा पर  विचार इसका अर्थ है कि अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए. अहिंसा, दया और सहानुभूति का इस्तेमाल लड़ाई और यहां तक कि युद्ध जीतने के लिए भी किया जा सकता है।
  • सत्य की शक्ति पर रखें विश्वास- सत्य की शक्ति में विश्वास करना चाहिए  अपनी गलतियों को स्वीकार करना सीखें और सच बोलें इससे रिश्तों को फिर से बेहतर बनाया जा सकता है।
  • दिल लगाकर करें सभी काम – जीवन को ऐसे जीना चाहिए कि मानों हम कल मरने वाले हों और किसी भी काम को इतना दिल लगाकर सीखों कि हमेशा जीवित रहने वाले हों.
  • जीवन में बदलाव करना है तो उसकी शुरुआत खुद से करें- अगर हमें अपनी ज़िन्दगी को बदलना है तो हमें उसकी शुरुआत खुद से करनी है जब हम खुद को बदल पाएंगे तो हम अपना जीवन को भी बदल जाएंगे.
  • काम पर दे ध्यान- अपने जीवन में जो भी काम करें हमें उस काम पर ध्यान देना चाहिए. कभी फल की चिंता नहीं करनी चाहिए.
  • विरोधी का करें सामना- हमें जीवन में अपने जीवन में विरोधी का प्यार से सामना करना चाहिए. जिससे आसानी से काम को जीता जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here