बाइक और ऑटो से भी सस्ती है OLA की ये सर्विस, सिर्फ 5 रुपये प्रति किलोमीटर होगा किराया

OLA new service
Source- Google

शहरों में अगर कैब से कही जाना हो तो कैब सर्विस काफी महंगी पड़ती है और इस वजह से लोग कैब का इस्तेमाल करने से बचते हैं लेकिन अब शहर में कैब सर्विस का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक राहत की खबर आई है. दरअसल, OLA ने ई-बाइक सर्विस शुरू करने का ऐलान कर दिया है और इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को राइड के लिए कम पैसे देने होंगे.

Also Read-यूपी की प्रियंका पंवार के ATS की स्पेशल ऑपरेशन कमांडो बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प. 

OLA ने ई-बाइक सर्विस का किया शुभारंभ 

जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु में इस ई-बाइक सर्विस के कामयाब होने के बाद अब OLA ने दिल्ली और हैदराबाद में भी इस सर्विस को शुरू करने का ऐलान किया है. ओला ने अपने ‘राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म’ के तहत दिल्ली और हैदराबाद में ई-बाइक सर्विस का अनावरण किया. इस सर्विस का शुभारंभ करने के बाद कंपनी ने कहा कि अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहता है तो ई-बाइक के बेड़े में विस्तार किया जाएगा. ओला ई बाइक सर्विस की सबसे खास बात इसका कम किराया है. पेट्रोल बाइक से ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए ई बाइक और किफायती साबित होगी, क्योंकि इसमें उनका काफी पैसा बचेगा.

बाइक से सस्ता होगा किराया 

दिल्ली और हैदराबाद में ओला ई-बाइक सर्विस का किराया काफी कम रखा गया है. पहले 5 किलोमीटर के लिए 25 रुपये, 10 किलोमीटर के लिए 50 रुपये और 15 किलोमीटर के लिए 75 रुपये है यानि पर किलोमीटर 5 रुपये का किराया लगेगा. वहीं ओला ने कहा कि ई-बाइक सर्विस शहरों के भीतर ट्रांसपोर्टेशन के लिए सबसे किफायती, टिकाऊ और सुविधाजनक सेवा होगी.

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की योजना अगले 2 महीनों में दिल्ली और हैदराबाद में 10,000 ई-बाइक तैनात करने की है. ओला मोबिलिटी के सीईओ हेमंत बख्शी ने कहा, “ओला की यह सर्विस इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिए 1 अरब भारतीयों की सेवा करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है.

काफी सस्ती साबित होगी ये ई-बाइक सेवा 

इसी के साथ ओला ने कहा है कि यह ई-बाइक सर्विस, पेट्रोल बाइक, ऑटो और कार की तुलना में काफी सस्ती साबित होगी. कंपनी का कहना है कि अगर उसका यह प्रयोग सफल रहता है तो वह ई-बाइक के बेड़े में विस्तार करेगी. इसके अलावा, देश के अन्य शहरों में भी इस सर्विस को शुरू किया जा सकता है.

Also Read-ज्ञानवापी मस्जिद की ASI की रिपोर्ट, मंदिर को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here