गुजरात चुनाव में बीजेपी जीती 150 से ज्यादा सीट
गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजे आ चुके हैं और इस बार का चुनाव का परिणाम एकतरफा रहा. इन चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी के जीतने के कयास लगाए जा रहे थे तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इन चुनाव में इतिहास रच दिया है और ये इतिहास इन चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें हासिल कर रचा गया है. इस एतिहासिक जीत के लिए बीजेपी को बड़े बदलाव करने पड़े जिसके बाद बीजेपी को ये बड़ी एतिहासिक जीत मिली है.
बीजेपी ने दर्ज करी एतिहासिक जीत
गुजरत चुनाव में बीजेपी ने 150 सीटें से ज्यादा सीट हासिल करी है. वहीं राज्य में कांग्रेस पार्टी महज 10 ज्यादा विधानसभा सीट हासिल करी जबकि आम आदमी पार्टी ने इन चुनाव में 5 से ज्यादा सीट हासिल करी. वहीं इन चुनाव को जीतन एक लिए बीजेपी ने गुजरात चुनाव जीतने के लिए एक नयी रणनीति बनाई.
बीजेपी ने किए ये बड़े बदलाव
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को बदल दिया साथ ही गुजरात की कैबिनेट में भी बड़े बदलाव किए. वहीं इस फेरबदल के बाद चुनाव से पहले बीजेपी ने पार्टीदरों के वोट पाने के लिए हार्दिक पटेल को भाजपा में शामिल किया साथ ही भूपेंद्र पटेल को सत्ता की कमान दी.
41 विधायकों के काटे टिकट
वहीं इन चुनाव में 41 विधायकों के टिकट काटे गये हैं. वहीं भाजपा को कई जगहों पर विद्रोह का सामना भी करना पड़ा लेकिन ऐसे हालातों में मोदी फैक्टर काम आ गया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई जनसभओं में यह अपील की थी कि कमल को दिया गया वोट सीधे उन्हें मजबूत करेगा.