देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे है। एक्सपर्ट्स ऐसा मान रहे है कि ये वेरिएंट तीसरी लहर की वजह भी बन सकता है। ओमीक्रोन संकट के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि राज्य में कोरोना के तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर अगर हम नजर डालें तो बिहार में कोरोना के 47 केस मिले हैं। 4 दिनों की रिपोर्ट देखने पर पता चलता है कि बिहार में एक्टिव केसों की संख्या दोगुनी हो गई।
इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में कोरोना की थर्ड वेव की शुरुआत होने की बात कही। मुख्यमंत्री मंगलवार को आईएमए के 96वें राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर से लड़ने में डॉक्टरों का बड़ा योगदान रहा है। देश में कोरोना से लड़ने के लिए हमने देश के प्रधानमंत्री और डॉक्टरों के साथ बैठक की थी, जिस बैठक में इस महामारी से लड़ने की रणनीति बनाई थी। अब ये मंजर दोबारा से देश में देखने को मिल रहा है। बिहार में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन और तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है।
इस दौरान सीएम डॉक्टरों से एक खास अपील भी करते हुए दिखे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आप चिकित्सकों से आग्रह है कि लोगों को इलाज के दौरान उनको शराब पीने के दुष्परिणाम के बारे में बताएं। उन्हें बताएं की पेयजल का उपयोग करें और खुले में शौच ना करे। आपकी बातों का लोगों पर जल्दी असर होगा। समाज को आगे बढ़ाइए और बेहतर बनाएं।
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कुछ पाबंदियां लगा दी गई। ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य के सभी पार्क और सभी जगह जहां ज्यादा भीड़-भीड़ हो उन सभी जगह को बंद रखने का निर्णय लिया है। मंगलवार की शाम को गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया। इस आदेश में गृह विभाग ने कहा कि ओमीक्रोन संक्रमण को लेकर नए साल में होने वाले आयोजनों और भीड़ को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है।