देशभर में 73वें गणतंत्र दिवस की धूम हैं। दिल्ली में राजपथ पर रिपब्लिक डे पर परेड का आयोजन हुआ। साथ में अलग अलग राज्यों की झांकियां भी निकाली गई। राजपथ पर रिपब्लिक डे का धूमधाम से जश्न मनाया गया।
हालांकि इस दौरान लगातार दूसरी बार जब गणतंत्र दिवस पर कोई विदेशी चीफ गेस्ट नहीं बुलाया गया। ऐसा कोरोना महामारी की वजह से हुआ। हालांकि इस दौरान विशेष मेहमानों की सूची में कुछ खास नाम शामिल रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार 565 लोगों को विशेष आमंत्रित अतिथि बनाया गया है। इसमें कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले 250 मजदूर शामिल रहे। इसके अलावा 115 सफाई कर्मचारी, 100 ऑटोरिक्शा ड्राइवर और 100 हेल्थवर्कर भी शामिल थे।
जिन लोगों को इस समारोह में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया उनमें 52 साल के सफाई कर्मचारी अशोक कुमार भी शामिल रहे। वो पिछले 25 सालों से नई दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं। गाजियाबाद में अशोक पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं। अशोक दिल्ली के कनॉट प्लेट पर काम करते हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के माल्दा के रहने वाले अक्षय तांती भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर समारोह का हिस्सा बने। वो दिल्ली में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में हेल्पर का काम कर रहे हैं। ऐसे ही कई लोग इस समारोह में स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए।
गौरतलब है कि 73वें गणतंत्र दिवस के समारोह का आयोजन ऐसे वक्त में हुआ, जब देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ा हुआ है। इसके वजह से सीमित लोगों को ही मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत मिली।