12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की होगी वोटिंग, इन सीट पर होगी कड़ी टक्कर
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग होने वाली है. जहाँ इस बार प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने जोर-शोर से प्रचार किया है. वहीं आम आदमी पार्ट ने इन चुनाव में आपनी ताकत लगा दी है. वहीं अब 12 नवंबर को इन चुनाव की वोटिंग होनी है. इसी बीच हिमाचल में कुछ सीटें ऐसी हैं जहां कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
इन विधानसभा सीट पर होगी कड़ी टक्कर
सेराज विधानसभा सीट
हिमाचल की सेराज विधानसभा सीट (Seraj Constituency) पर मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) और कांग्रेस के चेतराम ठाकुर (Chet Ram Thakur) के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीँ इस बार इन दोनों के बेच ये तीसरा दोनों मुकाबला होगी.
शाहपुर विधानसभा सीट
शाहपुर विधानसभा सीट (Shahpur Constituency) पर बीजेपी के सरवीन चौधरी (Sarveen Choudhary) और कांग्रेस के केवल सिंह पठानिया (Kewal Singh Pathania) के बीच चुनाव जंग देखने को मिलेगी. कांग्रेस के पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया (सेवानिवृत्त) के हाल ही में भाजपा में शामिल होने के बाद कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं. वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. जिसकी वजह से कांग्रेस प्रत्याशी को फायदा हो सकता है. ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होगा.
कसौली विधानसभा
हिमाचल की कसौली विधानसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से डॉ राजीव सैजल (Dr. Rajiv Saizal) और कांग्रेस से विनोद सुल्तानपुरी और आम आदमी पार्टी के हरमल धीमान के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. निर्वाचन क्षेत्र का धर्मपुर कस्बा स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ की कमी, सड़कों की बदहाली, पीने योग्य पानी की किल्लत और इकलौते कॉलेज भवन के निर्माण में देरी से त्रस्त है. क्षेत्र में रोजगार के अवसर नहीं मिलने से स्थानीय युवा परेशान हैं.
नूरपुर विधानसभा सीट
इस नूरपुर विधानसभा सीट (Nurpur Constituency) पर बीजेपी के रणवीर सिंह (निक्का), कांग्रेस के अजय महाजन और आम आदमी पार्टी की मनीषा कुमारी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. राकेश पठानिया के खिलाफ बगावत कर उनके खिलाफ रैलियां कर रहे रणवीर सिंह निक्का को नूरपुर से बीजेपी का टिकट दिया गया है. उनका कांगड़ा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय महाजन के बीच सीधा मुकाबला होगा. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से मनीषा कुमारी पर दांव खेला गया है.
इस दिन होगी चुनाव की वोटिंग
हिमाचल की 68 सीटों पर एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान किया जाएगा. 29 अक्टूबर को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है. वहीं मतगणना 8 दिसंबर को होगी.