No Mosque Nation – भारत एक ऐसा देश हैं जहाँ आपको हर धर्म के लोग मिल जाएंगे. जहाँ भारत में हिन्दूओं का पवित्र त्यौहार दिवाली होली के अलावा कई सारे हिन्दू त्यौहार मनाए जाते हैं तो वहीं यहाँ पर मुसलमानों का त्यौहार ईद, बकरीद भी मनाई जाती है. इसी एक साथ इसाईयों का त्यौहार क्रिसमस, गुड फ्राइडे, ऑल सॉल्स डे और ईस्टर, सिखों का त्यौहार लोहड़ी, वैशाखी, गुरुनानक जयंती, गुरु गोविंद सिंह जयंती भी देश में मनाई जाती है. देश में सभी धर्म के त्यौहार मनाये जाते हैं और इन त्यौहारों के मौके पर छुट्टी भी होती है. जहाँ सभी धर्मों के त्यौहार यहां मनाए जाते हैं तो वहीं देश में सभी धर्मो के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च भी भारत में हैं लेकिन एक ऐसा देश हैं जहाँ मुस्लिम तो हैं लेकिन एक भी मस्जिद नहीं है.
Also Read- भारत की वो खूबसूरत झील जिसमें दफ़न है रहस्यों का पिटारा, दिल्ली से बस इतनी दूर!.
इस देश में नहीं एक भी मस्जिद
जिस देश की हम बात कर रहे हैं वो भारत का पडोसी देश भूटान है. जहाँ पर मुसलमान तो हैं लेकिन यहां पर एक भी मस्जिद नहीं है. इस देश में हिंदू भी रहते हैं और हिंदुओं के लिए मंदिर भी हैं. लेकिन इस्लाम धर्म को मानने वाले मुसलमानों के लिए यहां पर एक भी मस्जिद (Mosque) नहीं है.
मस्जिद के साथ-साथ देश में नहीं है एक भी चर्च
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूटान की कुल आबादी है 7.5 लाख है जिसमें से हिंदूओं की कुल आबादी 11.3 फीसदी हैं मुसलमानों की संख्या 5000 से 7000 के आसपास है. यहां पर मुसलमान लंबे समय से मस्जिद बनाने की मांग करते रहते हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर वहां कोई मस्जिद नहीं है, ना सरकार ने इसकी अनुमति दी. मस्जिद के साथ-साथ इस देश में एक भी चर्च नहीं है. कई हजार ईसाई लोग भूटान में रहते हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर उन्हें आज तक चर्च बनाने की अनुमति नहीं दी गई है.
प्रार्थना के लिए बनाये हैं गये हैं सिर्फ तीन कमरे
वहीं भूटान के बमथांग में एक छोटा सा प्रार्थना कक्ष जरूर बनाया गया है. जिसमें तीन कमरे बने हैं. इन तीन अलग अलग कमरों में मुस्लिम, सिक्ख और ईसाई धर्म को मानने वाले लोग आकर प्रार्थना कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा यहाँ पर हिन्दू लोगोब को छोड़कर किसी भी धर्म का कोई भी मंदिर नहीं है.
यहां है एक विशाल हिंदू मंदिर – No Mosque Nation
जहाँ भूटान में एक भी मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा नहीं हैं तो वहीं यहाँ पर कई सारे हिंदू मंदिर हैं. इस देश में बौद्ध मंदिर और मठ के साथ-साथ हिंदू के कई मंदिर हैं. इनमें से सबसे विशाल हिंदू मंदिर भूटान की राजधानी थिंफू में बना है. इस मंदिर में हिंदू देवी देवताओं की कई मूर्तियां हैं. यहां देश भर के हिंदू आते हैं और पूजा पाठ करते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें, भूटान 7वीं सदी तक भारत के कूचबिहार राजवंश का हिस्सा था इसके बाद यह आजाद होकर बौद्ध धर्म में तब्दील हो गया.
Also Read- 20 सालों में कुछ इतना बदल गया कारगिल, इन 5 जगहों पर अद्भुत हैं नज़ारे.