लोकसभा चुनाव 2024 में अभी तीन साल से ज्यादा का समय बचा है लेकिन उसे लेकर अभी से ही रणनीतियां बननी शुरु हो गई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर थर्ड फ्रंट बनाएंगी। मशहूर चुनावी रणनीतिकार ने पिछले दिनों एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की थी।
जिसके बाद शरद पवार के घर पर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई और उस बैठक के बाद प्रशांत किशोर फिर से शरद पवार से मिले। जिसके बाद से ही थर्ड फ्रंट को लेकर चर्चा जोरों पर है। इसी बीच जदूय के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह ने प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला है।
जदयू अध्यक्ष ने बोला हमला
बीते दिन मंगलवार को जदयू मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘प्रशांत किशोर बहुत लोगों को पीएम बनने का सपना दिखाते रहते हैं। जहां जाते हैं वहां के नेता को पीएम की कुर्सी दिखा कहते हैं कि आप वहां पहुचने वाले हैं। बंगाल, तमिलनाडू में चुनाव किसी व्यक्ति ने नहीं बल्कि जनता ने जिताया। बिहार में एनडीए को जनता ने चुनाव जिताया है।‘
दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में प्रशांत किशोर ने ममता बनर्जी की टीएमसी और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 में डीएमके के लिए काम किया और दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने राज्यों में रिकार्ड जीत हासिल की थी। जिसके बाद प्रशांत किशोर को भी इसका क्रेडिट मिला था।
‘लोकतंत्र कोई कंपनी चलाना नहीं है’
दूसरी ओर तमाम नेता प्रशांत किशोर को निशाने पर लेते रहते हैं। आरसीपी सिंह ने मंगलवार को कहा कि न्यूज में बने रहने के लिए प्रशांत किशोर शिगूफा छोड़ते हैं। चुनाव कोई व्यक्ति नहीं बल्कि जनता जिताती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र कोई कंपनी चलाना नहीं है। जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि प्रशांत किशोर का बिहार में कोई चांस नहीं है। उनके नाम के हज़ारों साथी हमारे बिहार में हैं।
थर्ड फ्रंट सफलतापूर्वक नहीं दे पाएगा बीजेपी को चुनौती
बता दें, पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने विपक्षी पार्टी के तमाम नेताओं के साथ मुलाकात की थी। जिसके बाद देश की राजनीति में जोर शोर से बीजेपी को टक्कर देने के लिए थर्ड फ्रंट की बात चल रही थी। लेकिन प्रशांत किशोर ने खुद ही थर्ड फ्रंट के गठन की अटकलों के बीच अगले लोकसभा चुनाव में थर्ड फ्रंट द्वारा बीजेपी को हराने की संभावना को खारिज कर दिया। प्रशांत किशोर ने कहा था कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि तीसरा या चौथा मोर्चा सफलतापूर्वी बीजेपी को चुनौती दे सकेगा।