अब रील मेकर्स को भी मिलेगी नई पहचान, सरकार नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से करेगी सम्मानित

0
12
The government will honor reel makers with the National Creators Award
Source: Google

आजकल के युवा सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर के तौर पर अपने करियर को नई दिशा दे रहे हैं। वे अपनी कला और ज्ञान के ज़रिए लोगों को अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। अब उनके हुनर ​​को नई पहचान देने के लिए भारत सरकार ने इन क्रिएटर्स को सम्मानित करने का फ़ैसला किया है। जी हां, आपने सही सुना। दरअसल भारत सरकार ने अब इन क्रेटर्स को सम्मानित करने के लिए एक स्कीम लांच की है “National  Creators Award” जिसमे 20 तरह के अवार्ड्स दिए जायेंगे। इसके लिए सरकार की तरफ से नॉमिनेशन भी मांगे गए हैं। अगर आप भी कंटेंट क्रिएटर्स हैं और लोगों तक विभिन्न मुद्दों पर ज्ञान पहुंचा रहे तो आप भी इसके लिए नॉमिनेशन करा सकते है।

और पढ़ें: इस साउथ सुपरस्टार की बीवी को देवी की तरह पूजते हैं लोग! जाने कौन हैं एक्ट्रेस को धक्का मारने वाले NBK की पत्नी? 

ऐसे करे नॉमिनेशन

सरकार ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार 20 अलग-अलग श्रेणियों में दिए जाएंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2024 है। इसके लिए MyGov.in पर एक पेज तैयार किया गया है। MyGov.in की वेबसाइट पर जाने के बाद यूजर्स को innovateindia.mygov.in पर जाना होगा, जहां उन्हें राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (National  Creators Award) 2024 का विकल्प मिलेगा। यहां क्रिएटर अपना नामांकन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी के साथ लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद उन्हें कैटेगरी चुननी होगी और सोशल मीडिया लिंक अटैच करना होगा। इसके बाद आप यहां अपना नामांकन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवार्ड रजिस्ट्रेशन एलिजिबिलिटी

रजिस्ट्रेशन करने वाले प्रभावशाली व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 20 में से 19 पुरस्कारों के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। इतना ही नहीं इस अवार्ड समारोह में 1 पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल क्रिएटर्स को समर्पित है। वहीं, प्रभावशाली व्यक्ति के पास इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स, लिंक्डइन या फेसबुक जैसे एक या अधिक प्लेटफ़ॉर्म पर फ़ॉलोअर होने चाहिए। सामग्री अंग्रेजी या किसी अन्य भारतीय भाषा में होनी चाहिए। भारतीय कंटैंट निर्माता कम से कम तीन श्रेणियों में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सिलेक्शन की प्रक्रिया

सरकार, शिक्षा जगत, मीडिया और सिविल सोसाइटी के कुछ खास लोगों की एक टीम बनाई गई है जो यह जांच करेगी कि रजिस्टर्ड इन्फ्लुएंसर का समाज और लोगों पर कितना असर है। यह देखा जाएगा कि क्या आपका कंटेंट समाज के लोगों में कोई जागरूकता पैदा कर रहा है और क्या आपका कंटेंट समाज और सिविल सोसाइटी के लिए अच्छा है।

उसके बाद पैनल में मौजूद लोग टीम वोट के जरिए उस इन्फ्लुएंसर का चयन करेंगे और चयन इस तरह होगा कि इसमें सिर्फ टीम के वोट ही नहीं बल्कि जनता की राय को भी महत्व दिया जाए। उसके बाद हर कैटेगरी में किसी एक को चुना जाएगा और पुरस्कार के दिन उसे सम्मानित किया जाएगा।

और पढ़ें: वो काली, मोटी और फूहड़ है… जब शशि कपूर ने खुलेआम रेखा का उड़ाया था मजाक 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here