देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कथित तौर पर अभी तक के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। पार्टी के तमाम नेता अब दूसरी पार्टियों की ओर रुख करने लगे हैं। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी ने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को निशाने पर लिया है।
उनका कहना है कि बहुत से निडर लोग हैं जो कांग्रेस में नहीं हैं…उन्हें अंदर लाया जाना चाहिए और बीजेपी से डरने वाले कांग्रेसियों को बाहर का दरवाजा खटखटाना चाहिए। राहुल गांधी का कहना है कि उन्हें उन लोगों की जरुरत नहीं है जो आरएसएस की विचारधारा में विश्वास करते हैं। हमें निडर लोगों की जरुरत है। खबरों की मानें तो इस माध्यम से राहुल गांधी ने कांग्रेस के G-23 के नेताओं को स्पष्ट संदेश दे दिया है।
RSS के हो, चलो भैया जाओ…
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक में बीजेपी को निशाने पर लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, डरने वाले बीजेपी में जाएंगे, बीजेपी डर दिखा कर अपने साथ करती है। उन्होंने वालंटियर्स को कहा कि ‘लोगों ने अब बीजेपी द्वारा फैलाये जा रहे फेक न्यूज पर विश्वास करना बंद कर दिया है। इसलिए अब किसी को बीजेपी से डरने की जरूरत नहीं है।‘
उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे लोग हैं जो डर नहीं रहे हैं, कांग्रेस के बाहर हैं,उनको अंदर लाओ और जो हमारे यहां डर रहे हैं, उनको बाहर निकालो, चलो भैया जाओ। आरएसएस के हो, जाओ भागो, मजे लो। नहीं चाहिए, जरूरत नहीं है तुम्हारी। हमें निडर लोग चाहिए। ये हमारी आइडियोलॉजी है।‘ राहुल गांधी ने आगे कहा, जो डर गए वो बीजेपी में चले जाएंगे, जो नहीं डरेगा वो कांग्रेस में रहेगा।
इन बड़े नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का साथ
बताते चले कि पिछले कुछ सालों में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के कद्दावर नेता कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (पूर्व कांग्रेस नेता और मौजूदा समय में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री), जितिन प्रसाद, हेमंत बिस्वा शर्मा (पूर्व कांग्रेस नेता और मौजूदा समय में बीजेपी की ओर से असम के मुख्यमंत्री), नारायण राणे (पूर्व कांग्रेस नेता मौजूदा समय में केंद्रीय मंत्री), रीता बहुगुणा जोशी, चौधरी बीरेंद्र सिंह जैसे तमाम नेता कांग्रेस का दामन छोड़ चुके हैं और बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
दिन प्रतिदिन ऐसी और भी घटनाएं देखने को मिल रही है कि कांग्रेस के नेता दूसरी पार्टियों की रुखसत कर रहे हैं। जिससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ने लगी है।
क्या राहुल गांधी के निशाने पर हैं G-23 के नेता?
इससे इतर देश की सियासत में इस बात को लेकर भी चर्चा तेज है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित तौर पर कांग्रेस के असंतुष्ट G-23 नेताओं को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वे चाहे तो पार्टी से जा सकते हैं। और जो लोग अच्छे हैं सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते हैं…उनका कांग्रेस में स्वागत है।
दरअसल, कांफी लंबे समय से G-23 के नेता कई मुद्दों पर अपनी पार्टी को कटघरे में खड़ा करते आ रहे हैं। जिसे लेकर भी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच राहुल गांधी के इस बयान ने सनसनी मचा दी है। ऐसे में इस मसले पर कांग्रेस से नाराज चल रहे 23 दिग्गज नेताओं की क्या प्रतिक्रिया होगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है।