पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव 2021 की शुरुआत होने वाली है। जो 8 चरणों में संपन्न होगा और 29 अप्रैल को इसका समापन होगा। चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। सत्ताधारी TMC ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व में एक बार फिर से सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी है।
वहीं, देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाने का दावा कर रही है। प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के साथ ही दल-बदल भी चरम पर है।
तमाम नेता BJP से TMC तो TMC से BJP में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को BJP ने एक बार फिर से करारा झटका दिया है। सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के पिता और टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी (Shishir Adhikari) ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
सीएम बनर्जी के खिलाफ लड़ाई में अधिकारी परिवार
बीते दिन रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में एगरा में बीजेपी का झंडा थाम लिया। मेदिनीपुर का इलाका अधिकारी परिवार का गढ़ माना जाता है। इस जिले के अंतर्गत आने वाले नंदीग्राम विधानसभा सीट (Nandigram seat) से ही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee VS Suvendu Adhikari) और सुवेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं।
अधिकारी परिवार अब सीएम बनर्जी के खिलाफ लड़ाई में खड़ा है। सुवेंदु अधिकारी उनके भाई सौमेंदु अधिकारी के बाद अब उनके पिता शिशिर अधिकारी ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है। वहीं, सुवेंदु अधिकारी के भाई दिव्येंदु अधिकारी जो टीएमसी सांसद है वह अभी भी ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं।
‘…ममता एक-एक कर सुवेंदु अधिकारी को पदों से हटाती रही’
बीजेपी में शामिल होने के बाद शिशिर अधिकारी (Shishir Adhikari) ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है। नवभारत टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी को अभी बहुत ड्रामा करना पड़ेगा वरना वो कभी नहीं जीत पाएंगी। वो हर तरफ से ट्राय कर रही हैं। अभी वो कुछ और ड्रामा करेंगी। उनके मुंह में जो भी आता है, वह कह देती हैं। उनकी विधानसभा भवानीपुर है। सुवेंदु अधिकारी की विधानसभा सीट नंदीग्राम है। ममता एक-एक कर सुवेंदु को विभिन्न पदों से हटाती रहीं।’
सुवेंदु अधिकारी के पिता ने आगे कहा, ‘वह कहती हैं कि चुनाव में हराकर सुवेंदु को फिनिश कर देंगी। उनकी इतनी छोटी सोच है। क्या कोई किसी को खत्म कर सकता है? वह चाहती हैं कि सुवेंदु राजनीति से पूरी तरह से दूर हो जाएं। जो लोग भी ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की नीतियों का विरोध करते हैं, उन्हें पार्टी से हटा दिया जाता है।’
लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिशों में TMC
बता दें, 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। पार्टियों ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर कई बड़े वादे किए हैं। ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ रही है।
पिछले दो विधानसभा चुनावों में टीएमसी प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती आ रही है। अगर बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सीटों की बात करें तो यह पार्टी सीटों के मामले में टीएमसी के आगे कही भी नहीं टिकती। पिछले चुनाव में टीएमसी को 211 सीटों पर जीत मिली थी जबकि बीजेपी के खाते में मात्र 3 सीटें आई थी।