पंजाब में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में लग गई है। राजनीतिक पार्टियों की ओर से तरह-तरह के लोक लुभावन वादे किए जा रहे हैं। प्रदेश की सत्ताधारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भी आगामी चुनाव की तैयारियों में लग गई है।
हाल ही में पंजाब कांग्रेस में मची कलह के बीच प्रदेश अध्यक्ष पद पर नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी हुई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी चुनाव में मौजूदा सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ही कांग्रेस की ओर से सीएम फेस होंगे।
पंजाब कांग्रेस के भीतर चल रही कलह अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुई कि राज्य में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग गया है। मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रमुख सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस खेमे में मचाई सनसनी
मार्च 2021 में पंजाब सरकार की ओर से प्रशांत किशोर को यह जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। आने वाले 6-7 महीनें में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनाव से ठीक पहले प्रशांत किशोर के इस्तीफे ने कांग्रेस खेमे में सनसनी मचा दी है। अपने इस्तीफे को लेकर चुनावी रणनीतिकार ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पब्लिक लाइफ में अपनी एक्टिव भूमिका से ब्रेक लेने की बात कही है।
सीएम को किया धन्यवाद
प्रशांत किशोर ने सीएम को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं, सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी अवकाश लेने के मेरे निर्णय के मद्देनजर, मैं आपके प्रधान सलाहकार के रूप में जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हूं। चूंकि मुझे अभी अपने भविष्य के कार्य के बारे में निर्णय लेना है, इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने की कृपा करें। इस पद के लिए मुझ पर विचार करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।‘
इन पार्टियों के लिए कर चुके हैं काम
बताते चले प्रशांत किशोर के भारत के मशहूर चुनावी रणनीतिकारों में से एक है। लोकसभा चुनाव 2014 में इन्होंने बीजेपी के लिए काम किया और बीजेपी को जबरदस्त जीत मिली थी। उसके बाद साल 2015 में उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के लिए काम किया, जिसमें गठबंधन को बहुमत मिली और नीतीश कुमार सीएम बने।
उसके बाद उन्होंने कई पार्टियों के लिए विधानसभा चुनावों में काम किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में उन्होंने आम आदमी पार्टी के लिए काम किया, AAP को जीत मिली। पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में टीएमसी के लिए काम किया, ममता बनर्जी को जबरदस्त जीत मिली। पंजाब चुनाव 2022 में कांग्रेस के लिए उनके काम करने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन चुनाव से पहले ही उन्होंने इस्तीफा देकर सनसनी मचा दी है।