बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नीति 2021-30 लागू कर दी गई है। विपक्षी पार्टियों की ओर से इस कानून में वर्णित कुछ नीतियों को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। यूपी जनसंख्या नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
इसी बीच एनडीए गठबंधन के घटक दल जदयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर अपनी बात रखी है।
उन्होंने कहा है कि जो राज्य जो करना चाहे करें लेकिन हमारी राय यह है कि सिर्फ कानून बनाने से जनसंख्या नियंत्रित हो जाएगी, यह संभव नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा है कि जब महिलाएं पूरी तरह पढ़ी लिखी होंगी तो प्रजनन दर कम होगा।
महिलाओं के शिक्षित होने से पड़ेगा असर
बीते दिन सोमवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया के सवाल पर नीतीश कुमार ने यह जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर आप सिर्फ कानून बनाकर उसका उपाए करना चाहेंगे तो यह मुमकिन नहीं है। चीन का मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी मुल्क को देख लें, क्या हालात है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के शिक्षित होने से समाज के हर वर्ग पर असर होगा। यह सबसे बड़ी चीज है कि महिलाएं पढ़ी-लिखी रहेंगी तो इतनी जागृति आती है कि प्रजनन दर अपने आप कम होती है।‘
नीतीश कुमार ने कहा, ‘बिहार में लड़कियों की तालीम पर हमलोगों ने जो ध्यान दिया उसका नतीजा अब दिखने लगा है। प्रजनन दर चार के ऊपर था जो घटते-घटते अब तीन के पास पहुंच गया है। 2040 तक यह हालात नहीं रहेंगे और उसके बाद प्रजनन दर घटने लगेगी। हम लोग इसी पर काम कर रहे हैं। हालांकि देखा होगा कि कुछ पढ़े-लिखे लोगों ने भी ज्यादा बच्चे पैदा किए हैं। इसलिए हम तो बहुत ज्यादा कानून के पक्ष में नहीं है।‘
परिवार नियोजन से जुड़े कार्यक्रम शुरु करेगी सरकार
बताते चले कि पिछले रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2021-2030 तक की जनसंख्या नीति लागू की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आबादी विस्तार के लिए गरीबी और अशिक्षा बड़ा कारक है। कुछ समुदायों में भी जनसंख्या को लेकर जागरूकता का अभाव है। ऐसे में समुदाय केंद्रित जागरूकता के प्रयास की जरूरत है।
इसके तहत योगी सरकार परिवार नियोजन से जुड़े तमाम कार्यक्रम शुरू करेगी। साथ ही मातृ और शिशु मृत्युदर को कम करने के लिए कई उपाय किए जाएंगे। प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण पर रोक लक्ष्य हासिल करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने सभी तबकों से साथ आने की अपील की है।