एक ओर जहां कई नेता ऐसे होते हैं, जो केवल सत्ता या पद पाने के लिए ही आम लोगों की मदद का दिखावा करते हैं। और जैसी ही उन्हें वो मिल जाता है, तो वो उसी जनता को भूल जाते हैं। हालांकि हमारे देश में कुछ नेता और मंत्री ऐसे भी हैं, जो मिसाल कायम करते हैं। वो सिर्फ सत्ता या पद पाने के लिए राजनीति नहीं करते, बल्कि उन लोगों की सुनते जिसकी वजह से वो सत्ता में आते हैं।
ऐसे ही एक मंत्री हैं तेलंगाना के केटी रामा राव। KTR तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव के बेटे हैं। वो सोशल मीडिया पर अक्सर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही लोगों की मदद करते नजर आते हैं। जब लोग KTR को मदद के लिए ट्वीट करते हैं, तो वो तुरंत ही उनकी सुनवाई करते नजर आते हैं।
बुरी तरह जल गया मालूम
ऐसा ही कुछ KTR ने एक बार फिर किया। जब 11 महीने के एक मासूम के लिए उनसे मदद मांगी गईं, तो उन्होंने तुरंत उस पर सुनवाई की। दरअसल, एक ट्विटर हैंडल से एक बच्चे की वीडियो पोस्ट की। इस वीडियों में कार्तिक नाम का एक मासूम बच्चा बुरी तरह से तड़पता हुआ नजर आ रहा था। ट्वीट में बताया कि ये बच्चा 70 प्रतिशत जल चुका है।
KTR ने मदद के लिए उठाए ये कदम
जब KTR से इस मासूम की मदद करने की गुजारिश की गई तो उन्होंने जरा भी देर नहीं की। फौरन ही उन्होंने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए मदद का भरोसा दिया। साथ ही KTR ने अपने ऑफिस को इस मामले में निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल से संपर्क किया जाएं और ये सुनिश्चित करें कि बच्चे को बेस्ट मेडिकल अटेंशन मिले। उन्होंने आगे ये भी कहा कि अगर बेहतर इलाज के लिए मासूम को कहीं शिफ्ट करना पड़ता है, तो आवश्यक कार्रवाई करें।
KTR ने जिस तरह से मासूम की मदद करने के लिए कदम उठाए, उसने उन्होंने तमाम लोगों के दिल जीत लिए। इस काम के लिए कई लोग उनकी काफी तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं। वैसा ऐसा पहली बार नहीं जब KTR ने यूं किसी की मदद की हो। वो पहले भी और अक्सर ऐसा करते हुए नजर आते रहते हैं।